UPSC Prelims Cut Off 2022: जाने कितना जाएगा इस बार  यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2022

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 14 Jun 2022 11:15 PM IST

Source: Safalta

 यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2022 - यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने देश के 77 शहरों में 5 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया है। यूपीएससी ने पहले शिफ्ट की परीक्षा 9:30 से 11:30 के बीच आयोजित करवाई थी तो वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से 4:30 तक आयोजित करवाई गई थी। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन हर साल करवाया जाता है इस लेख में हम आपको यूपीएससी 2022 प्रीलिम्स परीक्षा का अपेक्षित कट ऑफ बताने वाले हैं साथ ही हम आपको पिछले वर्षों में हुई प्रीलिम्स परीक्षा के कट ऑफ की जानकारी भी देने वाले हैं। प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन के बाद विशेषज्ञों का कहना था कि इस बार प्रीलिम्स परीक्षा में प्रश्न माध्यम से कठिन स्तर के पूछे गए थे, इसका सीधा असर इस बार यूपीएससी प्रीलिम्स कटऑफ के ऊपर पढ़ सकता है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2022 हिंदी में (UPSC Prelims Cut Off)

यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 अपेक्षित कट ऑफ

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का कट ऑफ कई कारकों को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है जैसे की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हमेशा कट ऑफ पर असर डालते हैं। इन सभी पहलुओं को नजर में रखते हुए हमने आपके लिए नीचे यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 अपेक्षित कट ऑफ लिस्ट की सूची category-wise दी है। 
 
श्रेणी अपेक्षित कट ऑफ
सामान्य  92-96
ईडब्ल्यूएस  86-89
ओबीसी 89-92
एससी  82-85
एसटी 75-79
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

पिछले वर्षों के UPSC Prelims Cut-off

 वर्ष  सामान्य ईडब्ल्यूएस  ओबीसी  अनुसूचित जाति   एसटी 
2016 116 - 110.66 99.34 96
2017 105.35 - 102.66 88.66 88.66
2018 98 - 96.66 84 83.34
2019 98 90 95.34 82 77.34
2020 92.51 77.55 89.12 74.84 68.71
2021 87.54 80.14 84.85 75.41 70.71
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।