UPTET EXAM PRACTICE SET: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट, देखें यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 15 Jan 2022 04:06 PM IST

Source: Safalta

UPTET EXAM PRACTICE SET-  उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने बुधवार (12 जनवरी 2022) को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के एडमिट कार्ड  जारी कर दिए है। (यूपीटीईटी)  23 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाई जाएगी, इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यूपीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हमने नीचे कुछ इस तरह के प्रश्न आपके साथ साझा करें हैं जो आपकी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे FREE UPTET Course की भी मदद ले सकते हैं। 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 

1. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

  • साइट्रिक अम्ल
  • ऑक्जेलिक अम्ल
  • लैक्टिक अम्ल
  • अन्य

उत्तर : 3

2. रबड़ , काँच और प्लास्टिक अच्छे ……. हैं?

  • विद्युत चुम्बक
  • वाहक
  • जनरेटर
  • रोधक

उत्तर : 4

UPTET EXAM MOCK TEST- CLICK HERE

3. ……..को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान का अंगीकृत और अधिनियमित किया गया था।

  • 26 जनवरी, 1946
  • 9 दिसंबर, 1946
  • 26 जनवरी 1950
  • 26 नवंबर 1949

उत्तर : 4

4. वर्ष 2012 का ओलंपिक खेल कहाँ आयोजित हुआ था?

  • लॉस एंजिल्स
  • सियोल
  • बीजिंग
  • लंदन

उत्तर : 4

5. जब विभिन्न संदर्भों में रहने वाले दो व्यक्तियों की स्थितियों पर कोई वर्णन दिया जाता है, तब सामाजिक विज्ञान के शिक्षक को अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करना चाहिए जिसमें कि वे

  • उनमें से आदर्श पात्र की पहचान करें।
  • उनमें जाति / वर्ग/ लिंग विभेद करें
  • उस वर्णन के बारे में मूल्यपरक निर्णय करें
  • उनके माध्यम से प्रस्तुत सूचना का परीक्षण करें

उत्तर : 3

परीक्षा से पहले इन प्रश्नों पर जरूर डाले नजर, मिलेगी मदद

6. सामाजिक समानता के सिद्धान्तों को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मानव मूल्य सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होगा?

  • परस्पर आदर
  • उपभोक्तावाद
  • दक्षता
  • प्रतिस्पर्धा

उत्तर : 1

7. वर्तमान लोकसभा (2014 के बाद) है

  • 15वीं
  • 14वीं
  • 16वीं
  • 13वीं

उत्तर : 3

8. भारत का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

  • नरेंद्र मोदी
  • प्रतिभा पाटिल
  • एम वेंक्या नायडू
  • रामनाथ कोविंद

उत्तर : 4

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट, देखें यहां

9. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं किया गया है?

  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम
  • सरकार का ढांचा
  • राजनीतिक दलों के नाम
  • नागरिकों के अधिकार

उत्तर : 3

10. बक्सर का युद्ध किस सन् में लड़ा गया?

  • 1765
  • 1764
  • 1766
  • 1768

उत्तर : 2