UPTET RESULT 2022: लाखो अभ्यार्थी कर रहे हैं इंतजार, जाने कब आएगा यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट और कब जारी होगी उत्तर कुंजी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 09 Mar 2022 03:57 PM IST

Source: safalta.com

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को करवाया जाना था लेकिन परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित करवाई गई थी। किस वर्ष हुई यूपीटीईटी परीक्षा में तकरीबन अट्ठारह लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे जो अभ्यार्थी इस वक्त यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद में इस बार से उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले स्कोर कार्ड की वैधता लाइफटाइम कर दी है। पहले यूपीटीईटी स्कोर कार्ड की वैधता एक सीमित समय तक के लिए होती थी जिसके कारण अभ्यर्थियों को दोबारा यह पेपर देनी पड़ती थी कुछ वर्षों के बाद। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे FREE UPTET Course की भी मदद ले सकते हैं। 
मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

कब जारी होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यूपीटीईटी परीक्षा की तारीख जारी करते समय यह जानकारी दी थी कि परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे, लेकिन आयोग ने अभी तक परीक्षा के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। आयोग ने अभी तक परीक्षा के परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे।

उसके बाद आयोग किसी भी वक्त अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है। 

UPTET Child Development and Pedagogy Free E Book- Download Now
UPTET Free Hindi E Book- Download Now

यूपीटीईटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

  • यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  • UPTET परिणाम 2021 टैब पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय हो जाने के बाद)।
  • लिंक आपको UPTET 2021 परिणाम की लॉगिन विंडो पर ले जाएगा।
  • वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें - रोल नंबर और पासवर्ड।
  • सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीटीईटी 2021 परिणाम का प्रिंटआउट लें।