Uttar Pradesh GK Questions, उत्तर प्रदेश जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 02 Nov 2022 07:32 AM IST

Source: safalta

Uttar Pradesh GK Questions in Hindi- उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है 2000 11 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़ से अधिक है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है योगी आदित्यनाथ का ही है मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल चल रहा है उन्होंने इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की थी। उत्तर प्रदेश भारत ना केवल जनसंख्या के हिसाब से बल्कि क्षेत्रफल के हिसाब से भी चौथा बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश अपनी सीमाएं इन देशों के साथ साझा करता है राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है लेकिन उत्तर प्रदेश में कई और बड़े शहर है जैसे नोएडा प्रयागराज इत्यादि। उत्तर प्रदेश की सरकार समय-समय पर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाती है। इन परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के जीके क्वेश्चन (Uttar Pradesh GK Questions) पूछे जाते हैं और यह प्रश्न परीक्षा में वेटेज भी अच्छा-खासा रखते हैं।
अगर आप भी किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर उत्तर प्रदेश जीके क्वेश्चन (up gk mcq in hindi) पढ़ने चाहिए। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में जीके क्वेश्चन (UP GK Questions) अहम भूमिका निभाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश से जुड़े जीके क्वेश्चन (UP GK Questions) बताने वाले हैं जिसकी सहायता आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यूपी जीके क्वेश्चन एमसीक्यू (UP GK Questions MCQ)। Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 

Uttar Pradesh GK Questions in Hindi

1) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?

  • (A) 100
  • (B) 104
  • (C) 114
  • (D) 116
उत्तर: 100

2) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 4,58,711 वर्ग कि. मी.
  • (B) 3,94,411 वर्ग कि. मी.
  • (C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
  • (D) 2,44,533 वर्ग कि. मी.
उत्तर: 2,40,928 वर्ग कि. मी.

3) मुसम्मन छतरी कहां पर स्थित है?

  • (A) सादाबाद के बलराम मन्दिर के समीप
  • (B) आगरा के लाल किले में
  • (C) बालाबेहट दुर्ग में
  • (D) फतेहपुर सीकरी के बीरबल महल में
उत्तर: आगरा के लाल किले में

4) राजा जसवंत सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?

  • (A) गोवर्धन
  • (B) आगरा
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) सादाबाद
उत्तर: आगरा
 
 PET Economy Free E-Book PET Maths Free E-Book
PET General Science Free E-Book PET Geography Free E-Book

5) 'डोमराजा का महल' कहां पर स्थित है?

  • (A) झांसी
  • (B) मथुरा
  • (C) वाराणसी
  • (D) आगरा
उत्तर: वाराणसी

6) कौन सी इमारत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है?
  • (A) ताजमहल
  • (B) झांसी का किला
  • (C) लालकिला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ताजमहल
 

7) चौदहवीं शताब्दी में शर्की सुल्तानोंद्वारा स्थापित 'शर्की किला' प्रदेश में कहां पर स्थित है?

  • (A) बदायूं
  • (B) जौनपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) आगरा
उत्तर: जौनपुर

8) उत्तर प्रदेश में स्थित 'मंगलगढ दुर्ग' (हमीरपुर) किस काल में बनवाया गया था?

  • (A) गुप्त काल
  • (B) चंदेला काल
  • (C) मुगल काल
  • (D) कुषाण काल
उत्तर: चंदेला काल

9) अवध अंग्रेजों के अधिकार में कब आया?

  • (A) 18 दिसम्बर, 1857
  • (B) 17 फरवरी, 1857
  • (C) 6 सितम्बर, 1857
  • (D) 10 जुलाई, 1857
उत्तर: 6 सितम्बर, 1857
 

10) सन् 1857 में अवध में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया जा सका?

  • (A) जर्मन
  • (B) पहाड़ी
  • (C) जाट
  • (D) गोरखा
उत्तर: गोरखा

Uttar Pradesh GK Questions & Answers in Hindi

11) उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम (उत्तर प्रदेश) कब पड़ा?

  • (A) 14 फरवरी, 1950
  • (B) 12 जनवरी, 1950
  • (C) 16 जनवरी, 1950
  • (D) 22 जनवरी, 1950
उत्तर: 12 जनवरी, 1950

 
 PET Economy Free E-Book PET Maths Free E-Book
PET General Science Free E-Book PET Geography Free E-Book
 

12) 182 ई. पू. के युद्ध में यूनानी योद्धा मेनाण्डर ने उत्तर प्रदेश के किस नगर पर कब्जा किया था?

  • (A) आगरा
  • (B) फतेहपुर
  • (C) झांसी
  • (D) मथुरा
उत्तर: मथुरा

13) उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

  • (A) बाबर-मेदिनी राय
  • (B) बाबर-राणासांगा
  • (C) बाबर-इब्राहिम लोदी
  • (D) बाबर-हेमू
उत्तर: बाबर-राणासांगा

14) शेरशाह के कालिंजर आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?

  • (A) वीरभान
  • (B) कीरत सिंह
  • (C) पू्र्णमल
  • (D) मालदेव

उत्तर: कीरत सिंह 

15) उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?

  • (A) 28 मई, 1857
  • (B) 10 अप्रैल,1857
  • (C) 17 जून, 1857
  • (D) 10 मई, 1857

उत्तर: 10 मई, 1857

16) धातु का प्रयोग मानव ने किस युग में सीखा ?

  • (A) ताम्र युग
  • (B) पूर्व पाषाण युग
  • (C) उत्तर पाषाण युग
  • (D) किसी में नहीं
उत्तर:  ताम्र युग
 

17) मौर्य वंश का संस्थापक कौन था?

  • (A) अशोक
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) वृहद्रथ
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर:  चन्द्रगुप्त मौर्य
 

18) लोक नृत्य 'राहुला' का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र से है?

  • (A) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
  • (B) पूर्वी क्षेत्र से
  • (C) पश्चिमी क्षेत्र से
  • (D) मध्य क्षेत्र से
उत्तर:  बुन्देलखण्ड क्षेत्र से

19) अर्जुन बॉंध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?

  • (A) एटा
  • (B) गोरखपुर
  • (C) हमीरपुर
  • (D) इटावा
उत्तर: हमीरपुर

20) उर्दू का प्रथम नाटक 'इंद्रसभा' कब और किसके द्वारा लिखा गया?

  • (A) गिरजाधर (1835)
  • (B) मियां अमानत (1835)
  • (C) महावत खां (1859)
  • (D) रोशनलाल (1835)
उत्तर: मियां अमानत (1835)

Uttar Pradesh GK Questions & Answers in Hindi Book

21) उत्तर प्रदेश प्रकाशन विभाग द्वारा कौन सी मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है?

  • (A) उत्तर प्रदेश संदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश मासिक
  • (C) नया दौर
  • (D) उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
 
 PET Economy Free E-Book PET Maths Free E-Book
PET General Science Free E-Book PET Geography Free E-Book

22) उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से 'मत्स्य विभाग' की स्थापना किसकी अधीनता में और कब की गई?

  • (A) श्री पी. के. नारायण, 1985
  • (B) डॉ. बी. रेड्डी, 1947
  • (C) डॉ. बी. सुन्तदराज, मत्स्य विकास अधिकारी, 1947
  • (D) डॉ. सुब्रामणियम स्वामी, 1950
उत्तर: डॉ. बी. सुन्तदराज, मत्स्य विकास अधिकारी, 1947

23) फिरोजाबाद किस उत्पादन के लिए मशहूर है?

  • (A) ताले
  • (B) चूड़ियाँ
  • (C) जूते
  • (D) चाकू
उत्तर: चूड़ियाँ
 

24) उत्तर प्रदेश में हैं ?

  • (A) 60 लोक सभा सीट
  • (B) 70 लोक सभा सीट
  • (C) 80 लोक सभा सीट
  • (D) 90 लोक सभा सीट
उत्तर: 80 

25) धुरिया लोकनृत्य (Folk dance) है ?

  • (A) पूर्वांचल का
  • (B) अवध का
  • (C) बुन्देलखण्ड का
  • (D) रोहेलखण्ड का
उत्तर:  बुन्देलखण्ड का
 

26) हिण्डालको' (Hindalco) स्थापित है ?

  • (A) मोदीनगर में
  • (B) राबर्टसगंज में
  • (C) रेनूकुट में
  • (D) गोंडा में
उत्तर: रेनूकुट में

27) स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री किस प्रदेश से थे?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब
उत्तर: उत्तर प्रदेश
 

28) उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब हुआ?

  • (A) 1955 में
  • (B) 1944 में
  • (C) 1942 में
  • (D) 1947 में
उत्तर: 1944 में
 

29) भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है ?

  • (A) मसाले (Spices)
  • (B) खाद्यान्न (Cereals)
  • (C) तिलहन (Oilseeds)
  • (D) दलहन (Pulses)
उत्तर: खाद्यान्न (Cereals)
 

30) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सुरेश रैना किस खेल से सम्बन्धित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) बैडमिंटन
  • (C) शूटिंग
  • (D) हॉकी
उत्तर: क्रिकेट

Latest UP GK Questions & Answers in Hindi

31) जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?

  • (A) सहारनपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) लखनऊ
  • (D) आगरा
उत्तर: लखनऊ
 

32) के. डी. सिंह 'बाबू' स्टेडियम उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) मेरठ
  • (B) कानपुर
  • (C) मोदीनगर
  • (D) लखनऊ
उत्तर: लखनऊ
 

33) उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मुहम्मद कैफ किस खेल से सम्बन्धित है?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) एथलेटिक्स
  • (C) तैराकी
  • (D) टेबल टेनिस
उत्तर: क्रिकेट
 

34) वाराणसी घराने की गायकी का जनक किसे माना जाता है?

  • (A) हुसैन खां
  • (B) वाजिद अली शाह
  • (C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
  • (D) पं. राम सहाय
उत्तर: पं. बड़े रामदास जी मिश्र
 

35)  उत्तर प्रदेश में वनों के वैज्ञानिक प्रबन्ध हेतु प्रथम 'कार्य योजना वन विभाग' कब स्थापित किया गया?

  • (A) 1909 ई.
  • (B) 1884 ई.
  • (C) 1854 ई.
  • (D) 1896 ई.
उत्तर: 1884 ई.
 

37) उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वनों की वन सम्पदा के उपयोग का अधिकार किसे दिया गया है?

  • (A) उत्तर प्रदेश वन विभाग
  • (B) उत्तर प्रदेश वन जीव परिषद
  • (C) उत्तर प्रदेश वन निगम
  • (D) उत्तर प्रदेश वन रक्षण विभाग

उत्तर: उत्तर प्रदेश वन निगम
 

38) उत्तर प्रदेश की किस जनजाति की उपजातियां कठरिया, डिगोरा तथा राना हैं?

  • (A) बुक्सा
  • (B) थारु
  • (C) महीगीर
  • (D) खरवार
उत्तर: थारु

39) उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है?

  • (A) बुक्सा
  • (B) थारु
  • (C) माहीगीर
  • (D) खरवार
उत्तर: खरवार

40) खरवार नामक जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में निवास करती है?

  • (A) बरेली
  • (B) मिर्जापुर
  • (C) मेरठ
  • (D) कानपुर

उत्तर: मिर्जापुर

UP GK Quiz In Hindi 

41) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?

  • (A) रानीपुर अभयारण्य
  • (B) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
  • (C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (D) किशनपुर अभयारण्य
उत्तर: नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
 

42) 'उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्ण्पाती' वनों में निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष नहीं होता है?

  • (A) जामुन
  • (B) बर्च
  • (C) नीम
  • (D) पीपल

उत्तर: बर्च

43) उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने हेतु कौनसी परियोजना चलाई जा रही है?

  • (A) पूर्वी गंगा नहर परियोजना
  • (B) गोकुल बैराज परियोजना
  • (C) जमरानी बांध परियोजना
  • (D) गंगा बैराज परियोजना
उत्तर: गोकुल बैराज परियोजना
 

44)  'गंडक परियोजना' की सिंचाई क्षमता कितनी है?

  • (A) 15.60 लाख हेक्टेयर
  • (B) 14.35 लाख हेक्टेयर
  • (C) 12.40 लाख हेक्टेयर
  • (D) 14.59 लाख हेक्टेयर

उत्तर: 14.59 लाख हेक्टेयर

 

45) उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी रामगंगा की लम्बाई कितनी है?

  • (A) 500 कि.मी.
  • (B) 700 कि.मी.
  • (C) 600 कि.मी.
  • (D) 750 कि.मी.

उत्तर: 600 कि.मी.
 

46) उत्तर प्रदॆश में स्थित टाण्डादारी झील का निर्माण कैसे हुआ है?

  • (A) छोटी-छोटी झीलों के समूह से
  • (B) वर्षा के पानी से
  • (C) भूकंप की दरार से
  • (D) उपरोक्त में से किसी से नहीं
उत्तर: भूकंप की दरार से
 

48) निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से तांबा प्राप्त होता है?

  • (A) सोनराई-ललितपुर
  • (B) कजराहाट-मिर्जापुर
  • (C) सिंगरौली-मिर्जापुर
  • (D) रेणूकोट-मिर्जापुर
उत्तर: सोनराई-ललितपुर
 

49) उत्तर प्रदेश में सोना किस क्षेत्र में प्राप्त होता है?

  • (A) गोमती-शारदा नदियों से
  • (B) गोमती-घाघरा नदियों से
  • (C) शारदा-घाघरा नदियों से
  • (D) शारदा-रामगंगा नदियों से

उत्तर: शारदा-रामगंगा नदियों से

50) निम्नलिखित जोड़े में से किसमें उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण भारत में अग्रणी है?

  • (A) जौ, गन्ना, सरसों, गेहूं
  • (B) गन्ना, गेहूं, मूंगफली, जौ
  • (C) गेहूं, चना, गन्ना, जौ
  • (D) गन्ना, चना, गेहूं, सरसों

उत्तर: जौ, गन्ना, सरसों, गेहूं

Gk Questions Related To Uttar Pradesh in hindi