What is AM and PM : क्या है एएम और पीएम, जानें यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 05 Jul 2022 07:37 PM IST

Highlights

आपलोग जब अपनी डिजिटल घड़ी में समय देखते होंगे और समय के साथ आपको एएम (AM) और पीएम (PM) दिखता होगा तो इस एएम (AM) और पीएम (PM) की वजह से आपको भी कभी न कभी कन्फ्यूजन जरुर हुआ होगा. जाहिर है कि हम सभी को AM और PM के बारे में जरुर पता होना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि एएम (AM) और पीएम (PM) का मतलब क्या होता है

Source: Safalta.com

क्या आप बता सकते हैं कि प्राचीनकाल में जब घड़ी का अस्तित्व नहीं हुआ करता था तो लोग समय की गणना कैसे किया करते थे ? मैं बताती हूँ, तब समय की गणना दिन में आकाश मार्ग में सूर्य की स्थिति को देख कर तथा रात में चन्द्रमा और ध्रुव तारे की स्थिति के अनुसार की जाती थी. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

सूर्य घड़ी

मानव द्वारा सबसे पहले सूर्य घड़ी का आविष्कार किया गया था जिसमें पतली तीलियों की छाया, दिन का सटीक समय बताया करती थी. तब मिस्र में, एक दिन के समय को 24 बराबर हिस्सों में बाँट कर, रात का समय बताने के लिए पानी से चलने वाली अलार्म घड़ी हुआ करती थी जो हर घंटे के निश्चित समय पर अलार्म बजाती थी.

घड़ी का आविष्कार

सबसे पहले पीटर हेनलेन नामक एक व्यक्ति ने घड़ी का आविष्कार किया था. यह एक छोटी घड़ी थी. मिनट की सुई वाली घड़ी का आविष्कार जॉस बर्गी के द्वारा किया गया था. ये सभी घड़ियाँ पॉकेट में रखी जाती थी. कलाई पर बाँधी जाने वाली घड़ी का आविष्कार फ्रांसीसी वैज्ञानिक ब्लेज पास्कल के द्वारा किया गया था.

डिजिटल घड़ियाँ

पहले की दीवार घड़ियों में सेकंड की सुई की जगह पेंडुलम का इस्तेमाल होता था. आजकल डिजिटल घड़ियाँ होती हैं जिसमें किसी भी तरह की सुई का इस्तेमाल नहीं होता है.

एएम (AM) और पीएम (PM)

आपलोग जब अपनी डिजिटल घड़ी में समय देखते होंगे और समय के साथ आपको एएम (AM) और पीएम (PM) दिखता होगा तो इस एएम (AM) और पीएम (PM) की वजह से आपको भी कभी न कभी कन्फ्यूजन जरुर हुआ होगा. वैसे आमतौर पर बहुत से लोगों को घड़ी में एएम (AM) और पीएम (PM) देख कर रात और दिन के समय को पहचानने में काफी कन्फ्यूजन होता है. जाहिर है कि हम सभी को AM और PM के बारे में जरुर पता होना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि एएम (AM) और पीएम (PM) का मतलब क्या होता है ?
 
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ
 

AM का मतलब

AM का फुल फॉर्म अंटे मेरीडियन (Ante Meridien) होता है. इस अजीब शब्द को देख कर आप सब सोच रहे होंगे कि यह कैसा इंग्लिश शब्द है. परन्तु यह इंग्लिश भाषा का शब्द नहीं है, यह लैटिन भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ होता है Before Noon यानि पूर्व मध्याह्न यानि दोपहर से पहले. इस प्रकार AM हमेशा सुबह के समय को दर्शाता है. जब आप ध्यान देंगे तो पाएँगे कि मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक घड़ियाँ हमेशा AM और दोपहर 12 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक PM दिखती या शो करती हैं. एंटे मेरीडियन को आमतौर पर AM या A.M. या am, a.m., के रूप में दर्शाया जाता है.
और आइए अब जानते हैं कि PM का क्या मतलब होता है ?

PM का मतलब

PM का फुल फॉर्म पोस्ट मेरीडियन (Post Meridian) होता है. चूँकि यह भी लैटिन भाषा का हीं शब्द है, अतः इस शब्द के बारे में भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं. लैटिन में इसका अर्थ ''दोपहर के बाद'' यानि मध्याह्न के बाद यानि After Noon होता है. PM का इस्तेमाल हमेशा दोपहर के बाद वाले समय के लिए हीं किया जाता है. यानि PM का इस्तेमाल हमेशा दोपहर 12 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक के समय के लिए किया जाता है. पीएम या पोस्ट मेरीडियन को PM या P.M. अथवा pm, p.m. दर्शाया जाता है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

10 AM से 5 PM

अब अगर आप कहीं पर भी यह लिखा हुआ देखें कि '‘कार्य का समय 10 AM से 5 PM’' तो बगैर कन्फ्यूज हुए इसका मतलब यह समझिएगा कि इस स्थान पर सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक कार्य किया जाता हैं.
डॉक्यूमेंट अदि में समय को बताने के लिए इस पद्धति का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.