November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now |
क्या नही होगी सीटीईटी में इस बार नेगेटिव मार्किंग?
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है दरसल सीटीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही लागु होगी। परीक्षा में छात्र बिना किसी भी फिक्र के क्वेश्चन के आंसर दे सकते है।Source: Safalta
जिन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है उनमें अगर छात्र किसी क्वेश्चन का आंसर गलत देते है तो उनके सही उत्तर के भी मार्क्स कटे जाते है। सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होते है और इन दोनों ही परीक्षा में के स्तर भी अलग है। पेपर 1 यानि प्राइमरी स्तर के शिक्षक के लिए तो वही पेपर 2 सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए होती है। दोनों ही परीक्षा 150- 150 अंक की होगी।सीटीईटी को लेकर क्या है अपडेट?
सीटेट परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर को शुरू हुए है और आप छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन इस परीक्षा के लिए 24 नवम्बर तक कर सकते है। सीटेट परीक्षा का आयोजन साल 2021 से ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड में करवाया जाना लगा है और इस भी सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ही होगा। सीटेट परीक्षा के लिए अभी तिथि अभी सीबीएसई ने जारी नही की है मगर सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में के मध्य में शुरू होगा जो अगले साल जनवरी महीने तक चलेगी।सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन फ्री ई बुक कौन सी है
CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
CTET Paper 2 इतिहास Free PDF- डाउनलोड नाउ
CTET Paper 2 भूगोल Free PDF- डाउनलोड नाउ