UP SUPER TET 2022: देखिए कब तक हो सकती है उत्तर प्रदेश में सुपर टीईटी परीक्षा और कौन कर पाएगा आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 21 Apr 2022 10:03 PM IST

Source: safalta.com

यूपी में बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा हर साल सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस साल होने वाली सुपर टीईटी परीक्षा के लिए अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश की सुपर टीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी सभी सरकारी शिक्षक भर्ती में शिक्षक पदों पर आवेदन करने के पात्र होते हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी सहायक शिक्षक बनने के लिए सुपर टेट परीक्षा एक चरण की तरह होता है जिसे अभ्यर्थियों को पार करना होता है। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और हेड मास्टर या प्रिंसिपल बनना चाहते हैं तो आपको सुपर टेट जो दो चरणों में आयोजित की जाती है उसे पास करना होगा। चलिए जानते हैं क्या है यूपी सुपर टेट परीक्षा से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट जिसके बारे में छात्रों को जानना जरूरी है। यदि आप आने वाले दिनों में होने वाली सुपर टेट सीटेट यूपीटीईटी या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे FREE TEACHING ONLINE CLASSES (CTET, UPTET , REET, HTET) को ज्वाइन कर सकते हैं। 
 UP Police Constable Exam Hindi Free E Book
Download Latest Month Current Affair (H) 

कब तक हो सकता है नोटिफिकेशन जारी

इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 17000 से अधिक सहायक शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। सहायक शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का सुपर टेट परीक्षा पास होना जरूरी है अभी हाल ही में आयोग ने यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट जारी किए है । अब ऐसे में माना जा रहा है कि मई महीने के अंत तक उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड सुपर टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा क्योंकि इस साल सहायक शिक्षक भर्ती भी करवाई जानी है। अगर आप भी सुपर टेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

कौन कर पाएगा आवेदन

सुपर टेट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का यूपीटीईटी या सीटेट परीक्षा पास होना जरूरी है तभी वह सुपर टेट परीक्षा के लिए पात्र होगा। 
अगर आप प्राइमरी टीचर के लिए सुपर टेट देना चाहते हैं तो आपको भारत के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास 50 पीस दी अंक के साथ होना जरूरी है और साथ ही 4 साल का डिप्लोमा या (बी.ई.आई.एड) होना जरूरी है। 
इसके अलावा सेकेंडरी शिक्षक भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से स्नातक की डिग्री और बीटीसी होना चाहिए।
 

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन बुक कौन सी है

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now

CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
 

Attempt Free Mock Tests- Click Here
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।