CTET Exam Update 2022, क्या सितंबर के अंत में जारी होगा सीटेट नोटिस? यहाँ जाने अपडेट

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 21 Sep 2022 02:55 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
सीबीएसई जल्द ही 2022 की सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, आपको बता दें कि लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार पिछले कुछ महीने से कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा दिसंबर महीने में इस साल आयोजित करवाई जाएगी, इसकी जानकारी जुलाई महीने में सीबीएसई ने एक शॉर्ट नोटिस जारी करके दी थी। इससे पहले सीटेट परीक्षा साल में दो बार होती थी मगर अब सीटेट साल में एक करवाई जाएगी। गौरतलब है कि अगर सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में होगा तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सीबीएसई द्वारा सितंबर महीने के अंत में शुरू की जा सकती है। क्योंकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्रों को कम से कम 1 महीने का समय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिया जाता है। सीटेट परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर सीबीएसई ने किसी भी प्रकार की अधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं दी है मगर छात्रों को किसी भी अपडेट के लिए सफलता डॉट कॉम या आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।  यदि आप वर्ष 2022 में होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी के लिए हमारे सीटेट डिटेल्ड बैच से जुड़कर सफलता पा सकते है। 
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
The Indian States & Union Territories E-book- Download Now
 

किस तरह होगा सीटेट परीक्षा का आयोजन?

सीटेट परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के पात्र माना जाता है। जिस वजह से इस भर्ती में पूरे देश भर से अभ्यर्थी शामिल होते हैं।

Source: safalta.com

यह एक केंद्रीय स्तर की परीक्षा है, 2021 के दिसंबर महीने में हुई सीटेट परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी। इससे पहले सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया जाता था। हालांकि अब सीटेट परीक्षा का आयोजन हर बार सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन मोड में ही करवाया जाएगा और अभ्यार्थियों को पास होने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट की वैधता भी लाइफटाइम कर दी गई है। 

 

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन फ्री ई बुक कौन सी है

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now

CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
CTET Paper 2 इतिहास Free PDF- डाउनलोड नाउ 
CTET Paper 2 भूगोल Free PDF- डाउनलोड नाउ 

 

कौन कर पाएगा सीटेट परीक्षा में आवेदन? 

सीटेट परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र का भरता का सिटीजन होना जरुरी है तभी वह सीटेट परीक्षा में आवेदन करने के पात्र माने। इसके अलावा सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नही रखी यानि सीटेट परीक्षा के लिए किसी भी उम्र का छात्र आवदेन कर सकता है। नोटिस जारी होने के बाद आप निचे दिए गए तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएगे। 
 
  • सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए ऑफिशियल पर जाना होगा। 
  • आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के टाइम पूछे गए सभी विवरणों को ध्यान से भरना होगा।
  • अगले बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप भरी हुई जानकारी को संपादित करना चाहते हैं तो एक 'रीसेट' बटन भी दिया जाएगा।
  • 'अगला' बटन पर क्लिक करने के बाद, उम्मीदवारों को एक समीक्षा पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off