दुनिया भर में T20 क्रिकेट मैचों की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में गिरावट देखने को कुछ वर्षों से मिल रही है। क्रिकेट प्रेमियों को वापस टेस्ट क्रिकेट की तरफ लाने के लिए आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप शुरू की थी। पहले टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ष 2021 में इंग्लैंड में खेला गया था जहां पर न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 2019 में जब आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था, उस वक्त आईसीसी का केवल एक मकसद था कि टेस्ट क्रिकेट के लिए लोकप्रियता को फिर से बढ़ाया जाए। टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक के बीच हुआ तो वही दूसरा संस्करण वर्ष 2021 से 2023 के बीच आयोजित करवाया जा रहा है।
टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल 2023 में 2 टीमों द्वारा खेला जाएगा। देशों द्वारा खेली जाने वाली बाय लेटरल टेस्ट सीरीज के आधार पर आईसीसी टीमों को रैंकिंग देता है। प्रतियोगिता के संस्करण की समाप्ति के वक्त जोड़ दो टीमें टाइम टेबल में सबसे ऊपर होती है उनके बीच फाइनल का आयोजन करवाया जाता है।
Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now
अभी हाल में ही हुई भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में एक अच्छा स्थान प्राप्त कर लिया है। मौजूदा रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है जिसने अगस्त 2021 से अभी तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैचों में जीत हासिल करी है वही तीन मैचों में हार का सामना किया है।
भारतीय टीम के पॉइंट टेबल में अभी 77 पॉइंट है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में आस्ट्रेलियाई टीम सबसे ऊपर है और इसके बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है। चलिए देखते हैं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पूरी प्वाइंट टेबल।
March Month Current Affairs Magazine-
DOWNLOAD NOW
स्थिति टीम पीसीटी (%) पॉइंट जीत हार ड्रा श्रृंखला पेनल्टी ओवर
1 ऑस्ट्रेलिया 77.77 56 4 0 2 2* 0
2 पाकिस्तान 66.66 40 3 1 1 3* 0
3 दक्षिण अफ्रीका 60.00 36 3 2 0 2 0
4 इंडिया 58.33 77 6 3 2 4* 3
5 श्रीलंका 50 24 2 2 0 2 0
6 न्यूज़ीलैंड 38.88 28 2 3 1 3 0
7 बांग्लादेश 25.00 12 1 3 0 2 0
8 वेस्ट इंडीज 23.33 14 1 3 1 3* 2
9 इंगलैंड 11.67 14 1 6 3 3* 10
Last Updated* 15-03-2022