बेरोजगार हैं ? खुश हो जाएँ, बिना सिफारिश के भी मिलेगी अच्छी नौकरी

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 24 May 2022 11:38 AM IST

Source: Safalta

क्या आप बेरोजगार हैं ? और अपने लिए एक अदद नौकरी की तलाश कर रहे हैं ? तो खुश हो जाइए आपके लिए एक अच्छी खबर है. राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बहुत जल्द रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में बहुत सी बड़ी और प्रसिद्द कंपनियां पहुँचने वाली हैं जो अपने फर्म के लिए उपयुक्त और इच्छुक युवाओं का चयन करने के लिए शहर में पहुँचेंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इस समय जब कई राज्यों की परीक्षाओं में व्यापक घोटालेबाजी की ख़बरें सामने आ रही हैं, वहीँ इस रोजगार मेले में शामिल होकर बेरोजगार युवा बिना किसी पहचान और सिफारिश के अच्छी नौकरी पा सकते हैं. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


बड़ा अवसर -
बेरोजगार छात्रों के लिए रोजगार पाने का यह एक बहुत बड़ा अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के लगभग सभी अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का काम शुरू कर दिया है. इन रोजगार मेलों की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में रहने वाले सभी बेरोजगार लोगों को एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन एवं रोजगार विभाग द्वारा लगाया जा रहा है. इस मेले में करीब तीन हजार युवाओं के भाग लेने की संभावना है. माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लगभग 36 जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया है, जिसके लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरकर या कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार की तिथि 2022 है. इसके पहले के आर्टिकल में यूपी रोजगार मेले 2022 से सम्बन्धित पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारी मैं आपको दे चुकी हूँ. आर्टिकल में फिर से एक बार इस से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया आदि चेक करें.

यूपी रोजगार मेला 2022 -
यूपी रोजगार मेला 2022 (यूपी जॉब फेयर 2022) में 8000+ पदों के लिए उत्तर प्रदेश जॉब फेयर 2022 गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में चल रही नौकरी मेला के लिए सेवायोजन कार्यालय ऑनलाइन पंजीकरण लिंक को ऑनलाइन भरना आवश्यक है.

ख़बरों के मुताबिक रोजगार विभाग युवाओं के लिए 26 मई को मुरादनगर के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन करेगा. इस मेले में करीबन 1500 से भी अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए आने वाले अभ्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यताओं का प्रमाणपत्र अपने साथ लेकर आना होगा.

जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेले में डाबर इंडिया लिमटेड,  एचडीएफसी लाइफ करियर प्रोग्राम, मेगा माइंड, एनआईआईटी, अपोलो होम हेल्थ केयर, यूनिकेम लैबोरेट्रीज, एलिन इलेक्ट्रोनिक्स पार्कर, ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड समेत कई बड़ी कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन है -
जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि इस वृहद रोजगार मेले में हिस्सा लेने आ रही प्राइवेट सेक्टर की लगभग 20 से अधिक कंपनियां 1500 से अधिक युवाओं का चयन करने वाली हैं. इन कंपनियों में सभी तरह के कैंडिडेट्स के लिए नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे. आगे उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन है.

शैक्षणिक योग्यता -
रोजगार मेले में ऐसे सभी कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास से लेकर स्नातकोत्तर तक है. राज्य के 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के बेरोजगारों के लिए यह मेला उम्मीद की एक एक बड़ी रौशनी लेकर आया है. इन कंपनियों द्वारा मैंनेजर, सेल्स ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, आदि कई सारे पदों के लिए भर्ती की जाएगी. नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को 10/-हज़ार रूपए से 45/-हजार रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी.
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now

ज्ञातव्य है कि आवेदकों को पहले विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन निशुल्क है और तीन सालों के लिए मान्य होगा.

ऐसे करें आवेदन -
रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स पहले sewayojan.up.nic.in पर जाकर होम पेज पर 'प्राइवेट जॉब' पर क्लिक करें. इसके बाद 'रोजगार मेला नौकरियां' पर गाजियाबाद जनपद में सर्च करें. इसके बाद आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरियों का चयन करें और उसके लिए आवेदन करें.