Career Options in Commerce with Maths, कॉमर्स के साथ मैथमेटिक्स वालों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 28 Sep 2022 10:54 PM IST

Highlights

क्या आपने भी मैथमेटिक्स और कॉमर्स के साथ पढाई की है और अब सोच रहे हैं कि आपको अपने लिए कौन सा करियर चुनना चाहिए ? तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि कॉमर्स के साथ मैथमेटिक्स वाले कैंडिडेट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ करियर ऑप्शन क्या क्या हो सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. 

Source: Safalta.com

हेलो दोस्तों, क्या आपने भी मैथमेटिक्स और कॉमर्स के साथ पढाई की है और अब सोच रहे हैं कि आपको अपने लिए कौन सा करियर चुनना चाहिए ? तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि कॉमर्स के साथ मैथमेटिक्स वाले कैंडिडेट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ करियर ऑप्शन क्या क्या हो सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. 

अपने करियर को बढ़ावा दें और नौकरी पाने के लिए अभी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखें: यहां क्लिक करें

अभी डाउनलोड करें: निःशुल्क डिजिटल मार्केटिंग ई-पुस्तकें [अपनी डाउनलोड की गई ई-पुस्तक अभी प्राप्त करें]


कॉमर्स के साथ मैथमेटिक्स में शीर्ष करियर ऑप्शन

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ कि कॉमर्स के साथ मैथ्स वाले छात्रों के लिए करियर के ढेरों विकल्प खुले हुए हैं. आइए हम कुछ सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों पर चर्चा करते हैं


1. इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में सर्टिफिकेट (CIB)

मैथ्स के साथ कॉमर्स वाले छात्रों के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एक उत्कृष्ट करियर ऑप्शन है. छह महीने का सीआईबी (CIB) कोर्स करके आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. सीआईबी (CIB) परीक्षा एक इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन एग्जाम है, जिसमें आपके इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इससे संबंधित विषयों के बारे में आपके नॉलेज का टेस्ट किया जाता है.
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाले क्षेत्रों में से एक है. इसमें आपको लगभग INR 9,66,410 की सैलरी मिलती है. इस सर्टिफिकेट (CIB) कोर्स को करके आप इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं और अपना एक आकर्षक करियर शुरू कर सकते हैं.


2. चार्टर्ड एकाउंटेंसी

भले हीं चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, तथापि कॉमर्स के छात्रों के बीच चार्टर्ड अकाउंटेंसी एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) हर साल अपने सीए (CA) के पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित करता है. 12वीं के ठीक बाद आप सीए फाउंडेशन कोर्स में शामिल हो सकते हैं. सैलरी के रूप में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट सालाना एक काफी आकर्षक राशि कमाता है. एक चार्टर्ड एकाउंटेंट का पे स्केल लगभग INR 8,04,427 होता हैं.
 

3. डाटा साइंटिस्ट

मैथ्स के साथ कॉमर्स वाले छात्रों के लिए डेटा साइंस भी एक बेहतरीन करियर विकल्प है. इसके लिए आपके पास एक स्ट्रांग प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का होना मजबूत आवश्यकत होता है. हाल के पिछले कुछ वर्षों में डेटा साइंस प्रोफेशनल्स की डिमाण्ड में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है. पे स्केल की बात करें तो भारत में एक डेटा साइंटिस्ट का औसत वेतन INR 8,73,310 प्रति वर्ष होता है. हालाँकि डेटा साइंस अपेक्षाकृत एक नया क्षेत्र है, परन्तु यह एक काफी आकर्षक तथा डिमाण्ड वाला क्षेत्र है और आगे इसकी माँग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.


4. कंपनी सेक्रेटरी

कॉमर्स के कैंडिडेट्स के लिए कंपनी सेक्रेटरी का फील्ड सबसे ज्यादा आकर्षक क्षेत्रों में से एक है. कॉरपोरेट लॉ की पढ़ाई करके आप कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं. यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा संचालित किया जाता है. सीए की तरह हीं इस कोर्स में भी विभिन्न लेवल शामिल होते हैं जिन्हें आपको पास करना होता है. पे स्केल की बात करें तो एक कंपनी सेक्रेटरी की औसत सैलरी लगभग INR 6,01,478 प्रति वर्ष होता है. 12वीं के बाद मैथ्स के साथ कॉमर्स वालों के लिए यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है.
 

5. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए)

सीएमएस एक प्रोफेशनल कोर्स है जो कैंडिडेट को फाइनेंस, प्लानिंग, कास्टिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट ऑफ़ एकाउंटिंग के क्षेत्रों से सम्बन्धित नॉलेज प्रदान करता है. यह कोर्स द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा सुपरवाइज्ड किया जाता है. सीएस और सीए की तरह इस कोर्स को भी कई लेवल में बांटा गया है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए सभी लेवेल्स को क्लियर करना आवश्यक होता है. 12वीं कक्षा के बाद मैथ्स के साथ कॉमर्स वाले छात्रों के लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रमों में से एक है. पे स्केल की बात करें तो भारत में एक कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की औसत सैलरी INR 7,86,000 प्रति वर्ष है.