Government Schemes that Entrepreneurs can Benefit from, सरकारी योजनायें जिनका लाभ हर इंटरप्रेन्योर को उठाना चाहिए

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 06 Sep 2022 08:25 PM IST

Highlights

कई सारे इंटरप्रेन्योर्स इतनी अच्छी आर्थिक स्थिति में नहीं होते कि एक बेहतरीन इंटरप्रेन्योरशिप आईडिया होने के बावजूद अपना एंटरप्राइज खोल पाएँ और अपने स्टार्ट-अप आईडिया से आम जनता को लाभ पहुँचा पाएँ. इन समस्याओं को समझते हुए भारत सरकार ने इंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीम की शुरुआत की है.

Source: Safalta.com

इंटरप्रेन्योर्स के लिए आजकल भारत सरकार द्वारा कई सारी योजनाएँ चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ उठा कर इंटरप्रेन्योर्स बड़े आराम से अपने सपने को साकार करने के एक कदम और नजदीक पहुँच सकते हैं. हम सभी को पता है कि किसी भी एंटरप्राइज को शुरू करने के लिए, उसको चलाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले जिस चीज़ की जरुरत होती है वो है पूँजी. कई सारे इंटरप्रेन्योर्स इतनी अच्छी आर्थिक स्थिति में नहीं होते कि एक बेहतरीन इंटरप्रेन्योरशिप आईडिया होने के बावजूद अपना एंटरप्राइज खोल पाएँ और अपने स्टार्ट-अप आईडिया से आम जनता को लाभ पहुँचा पाएँ. इन समस्याओं को समझते हुए भारत सरकार ने इंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीम की शुरुआत की है.
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 
  1. समृद्ध (SAMRIDH) स्कीम – समृद्ध स्कीम यानि कि स्टार्ट-अप एक्सेलेटर ऑफ़ मिटी ऑफ़ प्रोडक्ट इनोवेशन, डेवलपमेंट एंड ग्रोथ. इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में की गयी थी. समृद्ध स्कीम स्टार्ट-अप्स के लिए फंडिंग सपोर्ट मुहैया कराती है. इस स्कीम का मुख्य मकसद स्टार्ट-अप्स को एक एक्सिलेरेशन यानि कि एक गतिवृद्धि प्रदान करना है.
     
  2. अम्बेडकर सोशल इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन मिशन (ASIIM) – अम्बेडकर सोशल इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन मिशन स्कीम को मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट के द्वारा लांच किया गया है. असीम स्कीम की शुरुआत करने का मुख्य कारण हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन में पढ़ाई कर रहे शिड्यूल कास्ट स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन और एंटरप्राइज को बढ़ावा देना है. इस इनिशिएटिव के माध्यम से दिव्यांग युवाओं के बीच इंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है ताकि वो आगे चल कर दूसरों को जॉब देने वाले बन सकें.

    Entrepreneurship Programme
     
  3. ड्रोन शक्ति – ड्रोन शक्ति इनिशिएटिव को ऐसे स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए लांच किया गया है जो ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हैं, इनमें ड्रोन्स-एज-ए-सर्विस (DaaS) भी शामिल है.   
     
  4. हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड रिसर्च – हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड रिसर्च स्कीम ऐसे प्रोजेक्ट्स और आइडियाज को सपोर्ट करने के लिए शुरू की गयी है जो कि साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी पोटेंशियल रखते हैं. इस स्कीम की फंडिंग नए और रिस्की कॉन्सेप्ट्स को ध्यान में रख कर की जाती है.           
     
  5. स्टैंड अप इंडिया स्कीम -  स्टैंड अप इंडिया स्कीम अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) और/या महिला इंटरप्रेन्योर्स को फाइनेंसियल सपोर्ट देने के लिए शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के इंटरप्रेन्योर को एक बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है और साथ हीं कम से कम एक महिला इंटरप्रेन्योर को भी एक बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है.  
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

जानिये एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए कौन सी टॉप इंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स हैं जरूरी

राजस्थान में वोमेन इंटरप्रेन्योर्स को मिल सकता है ₹40,000 का ऋण

जानिए कौन कौन हैं 2022 की शीर्ष 10 वोमेन इंटरप्रेन्योर्स

कौन होता है इंटरप्रेन्योर, क्या होती हैं इंटरप्रेन्योर की स्पेशल क्वालिटीज

भारत सरकार ने इंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए कौन कौन से स्कीम की शुरुआत की है ?

समृद्ध (SAMRIDH) स्कीम, अम्बेडकर सोशल इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन मिशन (ASIIM), ड्रोन शक्ति, स्टैंड अप इंडिया स्कीम आदि.

हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड रिसर्च किस तरह के प्रोजेक्ट्स और आइडियाज को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया गया है ?

हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड रिसर्च स्कीम ऐसे प्रोजेक्ट्स और आइडियाज को सपोर्ट करने के लिए शुरू किए गए हैं, जो कि साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी पोटेंशियल रखते हैं.

स्टैंड अप इंडिया स्कीम किनके लिए शुरू की गई है ?

स्टैंड अप इंडिया स्कीम अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) और/या महिला इंटरप्रेन्योर्स को फाइनेंसियल सपोर्ट देने के लिए शुरू की गयी है.

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के अंतर्गत एक इंटरप्रेन्योर को कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है ?

इस स्कीम के अंतर्गत एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के इंटरप्रेन्योर को एक बैंक से कम से कम 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है. इस स्कीम के अंतर्गत एक महिला इंटरप्रेन्योर को भी एक बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है. 

अम्बेडकर सोशल इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन मिशन (ASIIM) की शुरुआत क्यों की गयी ?

असीम (ASIIM) स्कीम की शुरुआत करने का मुख्य कारण हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन में पढ़ाई कर रहे शिड्यूल कास्ट स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन और एंटरप्राइज को बढ़ावा देना है. इस इनिशिएटिव के माध्यम से दिव्यांग युवाओं के बीच इंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है ताकि वो आगे चल कर दूसरों को जॉब देने वाले बन सकें.