Save your Time, Use these Apps वक्त होगा आपका गुलाम, अपनाएँ ये ऐप्स

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 26 Aug 2022 11:49 PM IST

Highlights

आज मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताना चाहती हूँ जिसकी सहायता से आप घर हो या ऑफिस अपने समय का बेहतर प्रबन्धन कर सकते हो और अपने लिए ढेर सारी प्रशंसा इकट्ठी करके बड़े शान से कह सकते हो कि हम वक्त के नहीं वक्त हमारी मुट्ठी में है

Source: Safalta.com

कहते हैं कि समय से मूल्यवान इस संसार में और कुछ भी नहीं होता. वैसे यह बात सच भी है पर क्या एक बात आप सभी ने गौर किया है कि इस दुनिया में हर इंसान के पास 24 घन्टे का हीं वक्त होता है पर इन्हीं 24 घंटों का कुछ लोग इस प्रकार से प्रबन्धन कर लेते हैं कि उनके सारे काम बड़े सुनियोजित और शानदार तरीके से मुकम्मल हो जाते हैं और वे बेफिक्र होकर थोड़ा वक्त अपने हिस्से का भी निकाल लेते हैं, जबकि कुछ लोगों को हमेशा हीं ये लगता है कि काश ये वक्त जरा धीमी रफ़्तार से चलता. तो फ्रेंड्स अगर आप भी दूसरी श्रेणी के लोगों में शामिल हो तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताना चाहती हूँ जिसकी सहायता से आप घर हो या ऑफिस अपने समय का बेहतर प्रबन्धन कर सकते हो और अपने लिए ढेर सारी प्रशंसा इकट्ठी करके बड़े शान से कह सकते हो कि हम वक्त के नहीं वक्त हमारी मुट्ठी में है


इन ऐप्स की सहायता से आप कर पाएंगे बेहतर समय प्रबंधन 

1. ट्रेलो (Trello)
ट्रेलो एक कानबन प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है जिसे अधिकांश यूजर्स ब्राउज़र में इस्तेमाल करते हैं हालाँकि ब्राउज़र पर इस्तेमाल के बजाय ट्रेलो के ऐप का मूल प्रदर्शन काफी ज्यादा फ़ास्ट और बेहतर होता है. विंडोज सिस्टम में ट्रेलो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से सम्बंधित टूल्स उपलब्ध कराता है.
ट्रेलो आपको ऑफिस में टीम के साथ काम करने में सहायता करता है. ई-मेल और मैसेजेस में अगर ठीक से कम्यूनिकेशन नहीं हो सके तो आपको कन्फ्यूशन से बचाने के लिए ट्रेलो आपके प्रोजेक्ट को विजुअलाइज कर देता है. ट्रेलो जैसे फ्लेक्सिबल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट वेब एप्लीकेशन की मदद से आप और आपके टीम मेट्स अपने कमेंट, अटैचमेंट्स, चैकलिस्ट आदि काफी कुछ ऐड कर सकते हैं. ट्रेलो में आप न केवल आइडियाज बल्कि टीम के गोल तक हर चीज रीप्रजेंट कर सकते हो. 

2. वर्क फ्लो (Workflow)
वर्क फ्लो ऐप एक कस्टमाइजेबल ऐप है जो कि आपको अपनी जरुरत के मुताबिक होमस्क्रीन पर शॉर्टकट्स अरेंज करने की सुविधा प्रदान करता है. इस ऐप की मदद से आप प्रोजेक्ट्स को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. बस आपको अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाले सभी ऐप्स और टूल्स के शॉर्टकट्स एक साथ अरेंज कर लेने हैं. 

3. गूगल नाउ (Google Now) 
गूगल नाउ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का काफी अच्छा उदाहरण है. यह एक वॉइस असिस्टेंट है. आप इस ऐप से जो भी रिक्वेस्ट करते हैं ये उससे सम्बंधित जानकारियाँ बता कर आपकी रेकुएस्ट्स को पूरा करता है.  इसके अलावा यह आपके व्यवहार को भी गहनता से समझने की कोशिश करता है और आप जिन चीज़ों में रूचि रखते हैं उनसे सम्आबंधित जानकारियाँ यह बिना आपकी रिक्वेस्ट के भी आप तक पहुंचा देता है.

4. वंडरलिस्ट (Wunderlist) 
वंडरलिस्ट एक प्रकार का कोलेबोरेटिव ऐप है. यह एक प्रकार का टू डू ऐप है. यह ऐप आपको अपने टीममेट्स, दोस्तों, परिवार इत्यादि के साथ एक कोलैबोरेशन बनाने की सुविधा प्रदान करता है जिससे कि आप अपने साथियों के साथ अच्छे से कोलैबोरेट कर सकें, अपने गोल्स को एक दूसरे के साथ साझा कर सकें.   

5. क्लियर (Clear) 
क्लियर ऐप एक प्रकार का ओर्गनाइजिंग ऐप है. इसकी मदद से आपके दिनभर के काम खुद से हीं अलग-अलग केटेगरी में सेग्रीगेट हो जाते हैं. अगर ऐसा हुआ कि आपका कोई काम पूरा नहीं हुआ तो यह ऐप आपको उस काम को समय से पूरा कर लेने के लिए रिमाइंडर भी देता है.