Short Term Courses after B. Com बीकॉम के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेस और कैरियर विकल्प: ताकि सफलता हो आपकी मुट्ठी में

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 10 Aug 2022 09:04 PM IST

Highlights

यदि आपने भी बीकॉम किया है और उसके बाद किसी बढ़िया शॉर्ट टर्म कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपका मार्गदर्शन कर सकता है. इसमें हमने बीकॉम के बाद कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जानकारी दी है.

Source: Safalta.com

हेलो दोस्तों, यह बात बिलकुल सच है कि विशेष दक्षता या विशेष योग्यता की हमेशा पूछ होती है. फिर आज के प्रतिद्वन्दिता वाले युग में तो यह पूछ और भी बढ़ जाती है. मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि आपके पास कुछ तो ऐसी निपुणता या सिद्धहस्तता अवश्य होनी चाहिए जो आपको भीड़ से अलग दिखा सके. और इसके लिए आज के समय में सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने लिए कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके पहले हमने आपको 10 वीं, 12 वीं, साइंस ग्रेजुएट, आर्ट ग्रेजुएट, लैंग्वेज, कॉमर्स आदि के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेस की जानकारी दी. आज हम बात करेंगे बीकॉम के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेस और कैरियर विकल्प के बारे में. तो आइए जानते हैं बीकॉम के छात्रों के लिए 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेस और कैरियर विकल्प के बारे में सब कुछ -

यदि आपने भी बीकॉम किया है और उसके बाद किसी बढ़िया शॉर्ट टर्म कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपका मार्गदर्शन कर सकता है. इसमें हमने बीकॉम के बाद कुछ प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जानकारी दी है. बीकॉम के बाद जॉब की बात करें तो कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) के जॉब की सबसे ज्यादा डिमाण्ड रहती है. इस जॉब में आपकी शुरुआती सैलरी 5 लाख रूपए तक हो सकती है तथा इसमें आप सालाना 12 लाख तक कमा सकते हैं.

सर्टिफिकेट कोर्स

कॉमर्स के फील्ड में शॉर्ट टर्म कोर्स करना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है क्योंकि यह आपको एक प्रशस्त करियर बनाने में बहुत काम आ सकता है. ख़ास करके सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स. स्पेशलाइजेशन के आधार पर इन कोर्सेस की अवधि 6 महीने, 12 महीने या 15 महीने के भी हो सकते हैं. ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद आप कोई भी कोर्स अपने लिए चुन सकते हैं. बीकॉम के बाद निम्नलिखित प्रमुख सर्टिफिकेट कोर्सेस में से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं -
  • सर्टिफिकेट इन अकाउंट
  • सर्टिफिकेट इन इ कॉमर्स
  • सर्टिफिकेट इन बैंकिंग
  • सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग
  • पी जी सर्टिफिकेट इन बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज
  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
  • सर्टिफिकेट इन शेयर मार्किट
  • सर्टिफिकेट इन पब्लिक रिलेशन
  • सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट 
  • सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट
उपरोक्त सभी कोर्सों की अवधि 5 महीने से लेकर 6 महीने के बीच है.

बीकॉम के बाद के जॉब ऑप्शन्स

अब आते हैं बीकॉम के बाद के जॉब ऑप्शन्स पर, जो लगा सकते हैं आपके कैरिअर में चार चाँद –
यदि आप बीकॉम कम्पलीट करने के बाद सीधे एंट्री-लेवल की नौकरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीकॉम ग्रेजुएट्स के लिए कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल निम्नलिखित हैं -
  • कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary)
  • मार्केटिंग एनालिस्ट (Marketing Analyst)
  • बिज़नस एनालिस्ट (Business Analyst)
  • स्ट्रेटेजिक मैनेजर (Strategic Manager)
  • टैक्स एनालिस्ट (Tax Analyst)
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (Human Resource Manager)
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
  • एडवाइजर (Advisor)
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट (Financial Analyst)
  • बुककीपर (Bookkeeper)
  • बिज़नस राइटिंग  (Business Writing)


बीकॉम के बाद कोर्सेस जो लगा सकते हैं आपके कैरिअर में चार चाँद.

बीकॉम के बाद किए जा सकने वाले कुछ सबसे अच्छे कोर्सेस निम्नलिखित हैं. आप चाहें तो इनमें से अपनी रूचि के मुताबिक कोई भी कोर्स चुन सकते हैं और दे सकते हैं अपने सपनों के कैरियर को नए पंख -
  • मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
  • चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (MCOM)
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
  • फाइनेंसियल मॉडलिंग
  • चार्टर्ड वेल्थ मैनेजमेंट (CWM)
  • बिज़नस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
  • फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल फाइनेंसियल रिपोर्टिंग स्टैण्डर्ड (IFRS)
  • यूएस सर्टिफिकेट पब्लिक अकाउंटिंग (CPA)
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • वेब डिजाइनिंग

कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary) -

कंपनी सेक्रेटरी एक ऐसा जॉब है जिसका क्रेज कैंडिडेट में सबसे ज्यादा होता है. एक बार जब आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स कर सकते हैं. इसका कोर्स तीन वर्ष का होता है तथा यह कोर्स 3 चरणों में पूरा होता है.
  • फाउंडेशन कोर्स
  • एग्जीक्यूटिव कोर्स और
  • प्रोफ़ेशनल कोर्स
ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद कैंडिडेट फाउंडेशन कोर्स को छोड़ भी सकते हैं. 

डिजिटल मार्केटिंग -

आप चाहें तो अमर उजाला के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स के 30 घंटे की अवधि का शुल्क मात्र 999/-रूपए है. यहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बन्धित दो तरह के कोर्सेज मिल सकते हैं. Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course
  • बेसिक डिजिटल मार्केटिंग
  • एडवांस डिजिटल मार्केटिंग