Short Term Courses after 12th, 12वीं के बाद के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sat, 06 Aug 2022 11:22 AM IST

Highlights

तो आइये जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन से शॉर्ट टर्म कोर्सेज किये जा सकते  हैं.
 

Source: safalta

करियर में अच्छी ग्रोथ के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज एक अच्छा विकल्प बन गए हैं. ये आपके करियर के लिए अवसरों के नए दरवाज़े खोलने की क्षमता रखते हैं. शॉर्ट टर्म कोर्सेज आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या जॉब में रहते हुए भी कर सकते हैं. ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज सामान्यतः 6 महीने के होते हैं. वैसे 2 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के कोर्सेज भी होते हैं.  ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने के लिए आप हमारे  Graphic Designing Courses कोर्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं.   

अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं कोर्स

न सिर्फ भारत बल्कि विदेश की भी कई यूनिवर्सिटीज अलग अलग सब्जेक्ट्स में शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सुविधा प्रदान करती है. और अब तो इन कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी जाकर क्लासेज अटेंड करने की भी जरुरत नहीं है. क्यूंकि अधिकतर कोर्सेज ऑनलाइन फॉर्मेट में मौजूद हैं. आप अपनी आवश्यकता और पसंद के अनुसार कोर्सेज चुन सकते हैं. इन कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य कम समय में अधिक कौशल प्रदान करना है. वैसे भी आजकल स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस रहता है.  

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course

तो आइये जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन से शॉर्ट टर्म कोर्सेज किये जा सकते हैं.

12वीं के बाद कौन से शॉर्ट टर्म कोर्सेज किये जा सकते  हैं

आज कल लोग 3 वर्षों या 5 वर्षों के डिग्री कोर्सेज करने के स्थान पर शॉर्ट टर्म कोर्सेज को अधिक वरीयता दे रहे हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद हीं नौकरी की तलाश में हैं तो इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज को ज्वाइन कर के आप भी अपने लिए अवसरों का सुनहरा दरवाज़ा खोल सकते हैं.

विभिन्न यूनिवर्सिटीज के द्वारा शॉर्ट टर्म कोर्सेज मुख्यतः डिप्लोमा कोर्सेज, सर्टिफिकेट कोर्सेज और ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के रूप में ऑफर किये जाते हैं. इन कोर्सेज को करने का मुख्य उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट होता है. जॉब ओरिएंटेशन के लिए भी ये कोर्सेज किये जाते हैं. इन कोर्सेज में पारंपरिक विषयों जैसे कि मनोविज्ञान, नर्सिंग इत्यादि के साथ-साथ अब आधुनिक जीवनशैली से जुड़े कोर्सेज जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, बिज़नस एनालिटिक्स इत्यादि भी उपलब्ध हैं. शॉर्ट टर्म कोर्सेज करना भविष्य के लिए भी काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है क्यूंकि ये आपके करियर प्रोफाइल को शानदार बनाने में मदद करता है.

आइये नीचे देखते हैं 12वीं के बाद किये जा सकने वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सूची  -
  1. 3डी एनीमेशन में डिप्लोमा
  2. भाषाई विज्ञान (Linguistics) में डिप्लोमा
  3. पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism and Mass Communication) में डिप्लोमा
  4. नर्सिंग में डिप्लोमा
  5. यांत्रिक अभियांत्रिकी (Mechanical Engineering) में डिप्लोमा
  6. संगीत (Music) में डिप्लोमा
  7. बैंकिंग और फाइनेंस में डिप्लोमा
  8. बिज़नस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  9. एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग कम्युनिकेशन में डिप्लोमा
  10. वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा
  11. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
  12. आर्किटेक्चर में डिप्लोमा
  13. प्राथमिक शिक्षा (Elementary Education) में डिप्लोमा
  14. योगा में डिप्लोमा
  15. टैक्सेशन में डिप्लोमा
  16. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा
  17. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
  18. आर्ट और डिजाईन में डिप्लोमा
  19. आतिथ्य प्रबंधन (Hospitality Management) में डिप्लोमा
  20. ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिप्लोमा
  21. मनोविज्ञान (Psychology) में डिप्लोमा
  22. इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा
  23. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा