नमस्कार दोस्तों, पिछले आर्टिकल में हमने ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के बारे में बात की थी. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं इलस्ट्रेटर (illustrator) के बारे में. तो आइए जानते हैं कि इलस्ट्रेटर क्या होता है, इसकी डिज़ाइन और इसके उपयोग के बारे में कुछ प्रमुख बातें. दरअसल इलस्ट्रेटर एक ग्राफिकल सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रयोग करके हम ग्राफ़िक्स के मटेरियल्स जैसे ब्रोचर, लोगो, पम्पलेट, वेबसाइट टेम्पलेट, इमेज एडिटिंग, UxUI डिज़ाइन आदि समेत बहुत से ग्राफ़िक्स के काम को कर सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनरों के बीच फोटोशॉप की हीं तरह इलस्ट्रेटर भी एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है. पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल लगभग हरेक कम्पनियों के द्वारा व्यापक रूप से किया जाता है. इसका इस्तेमाल करके कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पोस्ट या विज्ञापन के द्वारा लोगों तक पहुँचाने का काम करती है. ग्राफिक डिजाइन के लिए इलस्ट्रेटर एक जबरदस्त शक्तिशाली प्रणाली है. यह एडोब क्रिएटिव क्लाउड के भीतर भी काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी सॉफ्टवेयर है. मुख्य रूप से इलस्ट्रेटर का उपयोग इमेज को एडिट करने, रिवाइज्ड करने तथा अच्छी से अच्छी आकृति को बनाने के लिए किया जाता है. इलस्ट्रेटर की मदद से हम विश्व भर की कैसी भी आकृति को बना सकते हैं.
डिज़ाइन
इलस्ट्रेटर को टाइपसेटिंग डिज़ाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. शायद आपको मालूम नहीं होगा कि इलस्ट्रेटर को फोटोशॉप से एक साल पहले लॉन्च किया गया था. इलस्ट्रेटर बनाने के पीछे का मुख्य फोकस ग्राफिक इलस्ट्रेशन को आसान बनाना था. इसलिए इसमें आपको डिजिटल डिजाइन के लिए पर्याप्त टूलसेट मिलेंगे. इलस्ट्रेटर की डिजाइन लोगो आदि बनाने के लिए बहुत बढ़िया है. इलस्ट्रेटर की मदद से आप किसी भी पैमाने पर हाई रिज़ॉल्यूशन की डिज़ाइन बना सकते हैं. इसके अलावा इलस्ट्रेटर में आप किसी भी रिज़ॉल्यूशन को ज़ूम या स्केल कर सकते हैं. इलस्ट्रेटर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि तस्वीर के आकार को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जितना चाहें बड़ा कर सकते हैं. हालाँकि इसकी फोटो एडिटिंग और रीटचिंग की क्षमता फोटोशॉप से कम है.
इलस्ट्रेटर का उपयोग
जब भी आप स्क्रैच से डिज़ाइन बनाना चाहते हैं तो इलस्ट्रेटर का उपयोग सकते हैं. इलस्ट्रेटर में मौजूद ढेर सारे टूल और सुविधाओं को इस्तेमाल करके आप अपने लोगो डिज़ाइन और अन्य चित्रों को जीवंत बना सकते हैं. इलस्ट्रेटर का उपयोग आप ना सिर्फ लोगो बनाने में बल्कि किताब की डिज़ाइन बनाने, ब्रोचर बनाने, पम्पलेट बनाने, वेब टेम्प्लेट बनाने, एप्प डिज़ाइन करने समेत बहुत सी चीजों में कर सकते है. इलस्ट्रेटर से आप मुश्किल से मुश्किल डिज़ाइन को भी आसानी से बना सकते हैं. इलस्ट्रेटर के उपयोग से आप विजिटिंग कार्ड, बर्थडे कार्ड, मैरिज कार्ड, इमेज एडिटिंग, करैक्टर इमेज, पेंसिल ड्राइंग, या फिर आप जो भी ड्राइंग करना चाहें कर सकते हैं.
इलस्ट्रेटर के फायदे
- इलस्ट्रेटर के मदद से आप बुक, होडिंग्स, फ्लायर, लोगो, पम्पलेट, ब्रोचर, सोशल मीडिया पोस्ट इत्यादि किसी भी प्रकार के डिज़ाइन को बना सकते हैं.
- इलस्ट्रेटर को सीखना अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी आसान है.
- इसके उपयोग से आप मुश्किल से मुश्किल डिज़ाइन को भी आराम से बना सकते है.
- इलस्ट्रेटर सीख कर आप अपने लिए एक बढ़िया सी जॉब को सुरक्षित कर सकते हैं.
- यही नहीं इलस्ट्रेटर सीख कर आप घर बैठे बैठे भी आराम से पैसे कमा सकते हैं.
- इलस्ट्रेटर का उपयोग दुनिया की प्रत्येक कंपनी के द्वारा किया जाता है. आप चाहें तो प्रिंट से जुड़े काम भी कोरलड्रॉ के द्वारा कर सकते हैं.