What it means to be an Entrepreneur, कौन होता है इंटरप्रेन्योर, क्या होती हैं इंटरप्रेन्योर की स्पेशल क्वालिटीज

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 30 Aug 2022 03:58 PM IST

Highlights

आज के इस आर्टिकल हम बात करेंगे कि आखिर इंटरप्रेन्योर होने का मतलब क्या होता है ? अगर आप भी इंटरप्रेन्योर और इंटरप्रेन्योरशिप से सम्बंधित सारी जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बनें रहें.

Source: Safalta.com

आजकल इंटरप्रेन्योर शब्द काफी चर्चा में रहता है. आप पेटीएम, बाईजूस, ओयो, ओला इत्यादि नामों से अच्छी तरह परिचित तो होंगे हीं. जी हाँ ये सब इंटरप्रेन्योरशिप के हीं उदाहरण हैं और इन आइडियाज के साथ अपना बिज़नस शुरू करने वाले इन कंपनीज के सीईओ हैं आज की तारीख के सर्वश्रेष्ठ इंटरप्रेन्योर. तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम बात करेंगे कि आखिर इंटरप्रेन्योर होने का मतलब क्या होता है ? अगर आप भी इंटरप्रेन्योर और इंटरप्रेन्योरशिप से सम्बंधित सारी जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बनें रहें. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW


कौन होता है इंटरप्रेन्योर       

दोस्तों अगर बिलकुल सरल भाषा में समझने की कोशिश की जाए तो ऐसा कह सकते हैं कि एक इंटरप्रेन्योर वो होता है जो खुद के आइडियाज पर एक बिज़नस स्टैब्लिश करता है. जो लोग कोई सामान्य जॉब नहीं करते बल्कि दूसरे लोगों को रोजगार देते हैं वो हैं इंटरप्रेन्योर. अब आप कहेंगे कि ऐसा सा हीं कुछ तो बिज़नसमैन के लिए भी कहा जाता है, तो क्या बिज़नसमैन और इंटरप्रेन्योर एक हीं हैं ? इसका जवाब है - नहीं. क्योंकि एक बिज़नसमैन पहले से तय रास्ते पर चलता है, वो एक नए बिज़नस की शुरुआत नहीं करता बल्कि पहले से जो बिज़नस उपलब्ध हैं उन्हीं के क्षेत्र में काम करता है. जबकि एक इंटरप्रेन्योर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लांच करता है. यानि कि उसकी शुरुआत करता है. आर्टिकल के प्रारंभ में हमने कुछ नामों (पेटीएम, ओला, ओयो) का ज़िक्र किया था. इन सभी कंपनियों के नाम अपने अपने सेक्टर में एक बड़े डिसरप्शन के तौर पर जाने जाते हैं. क्योंकि इन सबने एक नए आईडिया के साथ मार्केट में कदम रखा और आते हीं मार्केट में छा गए.


क्या होता है इंटरप्रेन्योर का काम

एक इंटरप्रेन्योर इस बात पर ध्यान देता है कि लोगों की ऐसी कौन सी जरुरत है जिसे अभी तक मार्केट में उपलब्ध बिज़नस पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इंटरप्रेन्योर ऐसी जरूरतों को ढूंढते हैं और फ़िर उनका सोल्युशन निकालते हैं. फ़िर अपने इस आईडिया को प्रोडक्ट या सर्विस के रूप में लांच करने का ब्लूप्रिंट तैयार करते हैं, एक मार्केटिंग प्लान बनाते हैं और फ़िर अपना बिज़नस आईडिया मार्केट में लांच कर देते हैं. इन्हीं को हम स्टार्टअप्स के नाम से भी जानते हैं.


क्या है इंटरप्रेन्योरशिप

किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम न कर के स्वयं के आइडियाज के लिए काम करना हीं इंटरप्रेन्योरशिप है. लोग अपने खुद के आइडियाज पर मेहनत कर के उसे स्क्रैच लेवल से लेकर टॉप लेवल तक पहुँचाते हैं. अगर रिस्पांस काफी अच्छा मिले तो एक छोटे से स्टार्ट-अप से शुरू हुआ बिज़नस कुछ हीं समय के बाद मार्केट लीडर बन कर भी उभरता है.


क्या आप भी बन सकते हैं एक इंटरप्रेन्योर ?

जी हाँ ! आप भी एक इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं. बस आपके अन्दर कुछ क्वालिटीज होनी चाहिए. आये जानते हैं कौन सी हैं ये क्वालिटीज –
  1. आउट ऑफ़ दी बॉक्स सोचने की क्षमता – एक इंटरप्रेन्योर कभी भी साधारण या आम लोगों की तरह नहीं सोचता. उसका दिमाग हमेशा नए-नए आइडियाज सोचता रहता है.
  2. रिस्क लेने के लिए तैयार रहना – आपको रिस्क लेने से घबराहट नहीं होनी चाहिए क्यूंकि जब आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो रिस्क तो बिलकुल होगा.
  3. फाइनेंसियल स्किल्स – एक नया बिज़नस स्थापित करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए फाइनेंसियल स्किल्स बेहद जरूरी हैं.
  4. क्रिएटिविटी और इनोवेशन क्षमता – क्रिएटिविटी और इनोवेशन क्षमता भी एक इंटरप्रेन्योर बनने के लिए बेहद जरूरी है.
  5. विफलता को स्वीकार करना – जरूरी नहीं हैं हर इन्सान पहले हीं प्रयास में सफल हो जाए. लेकिन अपनी विफलता को कभी खुद पर हावी नहीं होने देना एक इंटरप्रेन्योर की क्वालिटी होती है.

Top 5 Young Entrepreneurs of India जानिए भारत के टॉप 5 युवा इंटरप्रेन्योर्स के बारे में यहाँ

Difference Between Businessman and Entrepreneur एक बिज़नेसमैन और एक इंटरप्रेन्योर के बीच क्या अंतर होता है जानें यहाँ

कौन होता है इंटरप्रेन्योर  

अगर बिलकुल सरल भाषा में समझने की कोशिश की जाए तो ऐसा कह सकते हैं कि एक इंटरप्रेन्योर वो होता है जो खुद के आइडियाज पर एक बिज़नस स्टैब्लिश करता है.

इंटरप्रेन्योर क्या काम करते हैं ?

इंटरप्रेन्योर इस बात पर ध्यान देते हैं कि लोगों की ऐसी कौन सी जरुरत है जिसे अभी तक मार्केट में उपलब्ध बिज़नस पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इंटरप्रेन्योर ऐसी जरूरतों को ढूंढते हैं, उनका सोल्युशन निकालते हैं, अपने आईडिया को प्रोडक्ट या सर्विस के रूप में लांच करने का ब्लूप्रिंट तैयार करते हैं, एक मार्केटिंग प्लान बनाते हैं और फ़िर अपना बिज़नस आईडिया मार्केट में लांच कर देते हैं.

इंटरप्रेन्योरशिप का क्या मतलब होता है ?

किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम न कर के स्वयं के आइडियाज के लिए काम करना हीं इंटरप्रेन्योरशिप है. लोग अपने खुद के आइडियाज पर मेहनत कर के उसे स्क्रैच लेवल से लेकर टॉप लेवल तक पहुँचाते हैं. 

एक इंटरप्रेन्योर के अन्दर कौन सी क्वालिटीज होनी चाहिए ?

आउट ऑफ़ दी बॉक्स सोचने की क्षमता, रिस्क लेने के लिए तैयार रहना, फाइनेंसियल स्किल्स, क्रिएटिविटी और इनोवेशन क्षमता और अपनी विफलता को स्वीकार करना इंटरप्रेन्योर की कुछ क्वालिटीज हैं.