General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. आंध्र प्रदेश सरकार ने विद्या दिवेना योजना के लिए कितने रूपए जारी किए है ?
(a) 500 करोड़
(b) 686 करोड़
(c) 650 करोड़
(d) 585 करोड़
उत्तर - 686 करोड़
Q2. 1 दिसंबर को विश्व ___ दिवस मनाया जाता है ?
(a) कोरोना
(b) एड्स
(c) डेंगू
(d) कैंसर
उत्तर - एड्स
Q3. विश्व एड्स दिवस कब से मनाया जा रहा है ?
(a) 1987
(b) 1988
(c) 1989
(d) 1990
उत्तर - 1988
Q4. कौन से महानगरों में अब सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल मिलता है ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कलकत्ता
उत्तर - दिल्ली
Q5. आईपीएल 2022 में कौन से दो नए टीम जुड़ने वाले हैं ?
(a) पटना और रांची
(b) अहमदाबाद और लखनऊ
(c) रांची और रायगढ़
(d) हिमाचल और गौहाटी
उत्तर - अहमदाबाद और लखनऊ
Q6. आईपीएल 2022 के लिए रिटेनशन में पंजाब में अपने किस खिलाडी को रिटेन किया ?
(a) केएल राहुल
(b) मयंक अग्रवाल
(c) मोहम्मद शामी
(d) क्रिस गैल
उत्तर - मयंक अग्रवाल
Q7. दिल्ली सरकार ने 1 दिसंबर 2021 में VAT 30% से घटाकर कितना कर दिया ?
(a) 19.40
(b) 18
(c) 18.50
(d) 19
उत्तर - 19.40
Q8. 4 दिसंबर को देहरादून की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कौन करेंगे ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अरविंद केजरीवाल
(c) अमित शाह
(d) योगी आदित्यनाथ
उत्तर - नरेंद्र मोदी
Q9. किस राज्य की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नागरिकों के लिए 'कॉल फॉर कॉप' मोबाइल एप लांच किया है ?
(a) नागालैंड
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बंगाल
उत्तर - नागालैंड
Q10. सिमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसंबर
(b) 2 दिसंबर
(c) 3 दिसंबर
(d) 4 दिसंबर
उत्तर - 1 दिसंबर
29 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
30 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 1 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।