General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. किस देश ने 2021 मे डेविस कप का खिताब जीता ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) बंगला देश
(d) नेपाल
उतर- रूस
Q2. किस राज्य के आदिवासी संगठन 'ग्रेटर टिपरालैंड' को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं?
(a) बिहार
(b) यूपी
(c) पंजाब
(d) त्रिपुरा
उतर- त्रिपुरा
Q3. किस देश ने मौत की मशीन को कानूनी मंजूरी दी है ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) रूस
(d)स्वीटजरलैंड
उतर- स्वीटजरलैंड
Q4. किस बैंक ने हाल ही में भारत का पहला मेडल डेबिट कार्ड लांच किया है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d)आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
उतर- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
यहां 3 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 8 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q5. दिसंबर 2021 में आयोजित 21वें भारत रूस शिखर सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?
(a) 11
(b) 22
(c) 28
(d) 29
उतर-28
Q6. 5 दिसंबर 2021 में Ficci के अध्यक्ष के रूप में चुना?
(a) संजीव मेहता
(b) संजीव कुमार
(c) संजीव झा
(d) संजीव सिंह
उतर- संजीव मेहता
Q7. डॉक्टर भीमराव, अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि कब मनाई गई ?
(a) 5 दिसंबर
(b) 7 दिसंबर
(c) 6 दिसंबर
(d) 8 दिसंबर
उतर- 6 दिसंबर
Q8. नासा द्वार निम्न में से किस मिशन के लिए भारतीय मूल के अनिल मेमन को चुना गया?
(a) चंद्रमा
(b) मंगल
(c) बुध
(d) A और B दोनों
उतर- A और B दोनों
यहां 6 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 7 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q9. हर साल 'विश्व मृदा दिवस' कब मनाया जाता है?
(a) 3 दिसंबर
(b) 5 दिसंबर
(c) 7 दिसंबर
(d) 9 दिसंबर
उतर- 5 दिसंबर
Q10. एजाज पटेल, जिन्होंने हाल ही में एक पारी में 10 विकेट हासिल किए हैं, किस देश के क्रिकेटर हैं?
(a) इंग्लैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) बांग्लादेश
(d)दक्षिण अफ्रीका
उतर- न्यूजीलैंड
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।