Monthly Current Affairs October 2022, डाउनलोड करें अक्टूबर महीने की करंट अफेयर मैगजीन

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 03 Oct 2022 02:47 PM IST

Monthly Current Affairs October 2022- करंट अफेयर और जीके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बोहोत जरुरी होता है, क्योंकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में करंट अफेयर और जीके से जुड़े हुए क्वेश्चन पूछे जाते है। परीक्षा जैसे की एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और स्टेट पीएससी में करंट अफेयर एक सब्जेक्ट के रूप में होता है और परीक्षा में यह सब्जेक्ट अच्छा खासा वेटेज भी रखते हैं। छात्रों के लिए करंट अफेयर की तैयारी करना मुश्किल होता है क्योंकि करंट अफेयर में क्वेश्चन कभी भी एक ही टॉपिक से नही पूछे जाते है। करंट अफेयर का मतलब ही होता है करंट इवेंट जो आपके आस पास हो रहे है। करंट अफेयर में पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल रिलेशंस, साइंस एंड रिसर्च और एंटरटेनमेंट जैसे टॉपिक से क्वेश्चन आते है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: safalta.com

अब ऐसे में आप छात्रों की मदत करने के लिए हमने अपने इस आर्टिकल में अक्टूबर महीने की करंट अफेयर मैगज़ीन शेयर की है जिसकी सहायता से आप करंट अफेयर की अच्छे से तैयारी कर सकते है। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW 
 

मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन की विशेषताएं

  • हमारी इस करंट अफेयर मैगजीन में हमने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक की सभी घटनाएं देश और विदेश की कवर की है। 
  • सभी घटनाओं को रोचक तथ्यों के साथ छात्रों को समझाने की कोशिश की है जो वह आसानी से समझ सके। 
  • परीक्षाओं की बदलती प्रवृत्ति को देखते हुए इस मैगजीन को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया है। 
  • छात्रों की बेहतर प्रैक्टिस के लिए इस मैगजीन में अभ्यास करने के लिए प्रश्न को भी जोड़ा गया है।

Free E Books