Employment Fair in Lucknow: 26 मई को लखनऊ रोजगार मेले में आ रही हैं 25 से 30 कम्पनियाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 19 May 2022 11:02 AM IST

Source: Safalta

विदेशों की तर्ज़ पर अब भारत में भी लग रहे हैं रोजगार मेले. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने आगे बढ़ कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने की कोशिश की है, और इसके लिए प्रदेश सरकार यूपी रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है. ताकि इन रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. अगर आप भी अपने लिए मनपसन्द जॉब की तलाश में हैं तो अपने रिज्यूम का प्रिंट आउट और एक बढ़िया ड्रेस अप के साथ 26 मई को लखनऊ रोजगार मेले में पार्टिसिपेट करें. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW    


लखनऊ में काम करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए इस वर्ष और आगामी वर्ष में बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर उपलब्ध होने वाले हैं.

टेक्निकल और नॉन टेक्निकल समेत 25 से 30 कम्पनियाँ लेंगी भाग,1500 कैंडिडेट्स का होगा चयन -

आगामी 26 मई को रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिस और गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट (क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में आईटीआई अलीगंज परिसर में रोजगार मेला लगने जा रहा है. एम्पलॉयमेंट असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण कुमार भारती ने कहा है कि रोजगार मेला सुबह के 9.30 बजे से शुरू हो जाएगा. रोजगार मेले में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल समेत करीबन 25 से 30 कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है. मेले में विभिन्न पदों के लिए करीब 1500 कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इस मेले में कैंडिडेट्स अपने पूरे रिज्यूम की कॉपी (फोटो कॉपी) के साथ शामिल हो सकते हैं. रोजगार मेले में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट्स को सेवा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

इस मेगा जॉब फेयर में आप सॉफ्टवेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स, स्टार्ट अप, आईटी, लॉजिस्टिक्स, एविएशन बीपीओ, केपीओ, और कई अन्य नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
 
Government Scholarship in UP Government Scholarships in Bihar
Government Scholarship in Rajasthan Government scholarship in MP
Government Scholarship in Haryana Government Scholarship in Delhi


हर हफ्ते आ रहीं हैं कम्पनियाँ, महीने में एक बार बड़ा मेला -

परिसर में हर सप्ताह कंपनियां हायरिंग के लिए आ रही हैं. और महीने में एक बार बड़े रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. इन रोजगार मेलों में हर विधा के कैंडिडेट्स के लिए कोई न कोई रोजगार के अवसर आसानी से मुहैया हो सकते हैं.

जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन 2022 के लिए आवेदन कैसे करें -

यूपी जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन 2022 के लिए आवेदकों को रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उनकी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें. इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जैसा कि हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था यूपी जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन 2022 का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे राज्य में बेरोजगार लोगों की संख्या घटेगी, क्योंकि इस मेले में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल समेत करीबन 25 से 30 कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है सो सभी विधाओं के कैंडिडेट्स के लिए यहाँ कुछ न कुछ विकल्प अवश्य मिलने वाला है. इसमें कम्पनियाँ अपनी आवश्कतानुसार अभ्यर्थियों का चयन करेगी और अभ्यर्थी भी अपनी इच्छानुसार कंपनियों का चयन कर सकेंगे.
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now


अगर आप भी इस रोजगार मेले के लिए सेवा योजना पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो बिना देरी किए 26 मई को सुबह 9.30 बजे तक आईटीआई अलीगंज परिसर में पहुँच कर मेले में शामिल होवें.