Agni 5 Missile Test, अग्नि-5 मिसाइल का हुआ सफल परिक्षण, जानें इस मिसाइल के बारे में विस्तार से 

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 16 Dec 2022 01:20 PM IST

Highlights

ओडिसा के अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया है।

Source: safalta

Agni-5 Missile Test : भारत ने गुरुवार 15 दिसंबर को अपने सबसे खतरनाक मिसाइल अग्नि-5 को सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है। डिफेंस सोर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत ने सफलतापूर्वक अग्नि-5 परमाणु - सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम (Intercontinental Ballistic Missile ICBM) का नाइट ट्रायल किया है, जो कि 5000 किलोमीटर से अधिक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।   अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. 

डीआरडीओ द्वारा किया गया है अग्नि 5 मिसाइल को तैयार 
 

अग्नि-5 को स्वदेशी रक्षा विशाल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defense Research and Development Organization- DRDO) ने डेवलप किया है।
इससे भारतीय सेना के टैक्टिकल फोर्स ने ओडिशा के तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से किया है। ऑफिशयल सोर्स के मुताबिक टेस्ट से पहले ऑफिसर ने एक अधिसूचना भी जारी की और बंगाल की खाड़ी को नो फ्लाई जो़न घोषित किया था।    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta App 
 

 अग्नि-5 मिसाइल के बारे में-


ओडिसा के अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में डमी वॉर-हेड का प्रयोग किया गया था। इस मिसाइल के टेस्ट को नई टेक्नोलॉजी एवं इक्विपमेंट के साथ तैयार किया गया है। यह मिसाइल अन्य मिसाइल के वजन के हिसाब में हल्की है, इसके साथ ही अधिकारियों ने यह जानकारी भी दी है कि इस मिसाइल में जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज को बढ़ाने में सक्षम है। अग्नि-5 मिसाइल का सक्सेसफुली टेस्ट हुआ है।  भारत लंबे समय से अग्नि-5 के टेस्टिंग की योजना बना रहा था, यह भारत में डेवलप किया गया मध्यम और लंबी दूरी की परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल की सीरीज में यह 5वीं मिसाइल होगी। इस मिसाइल को पहली बार साल 2012 में टेस्ट किया गया था जिसके बाद इस मिसाइल को 2013, 2015, 2016, 2018 और 2021 में भी टेस्ट किया गया था। अग्नि 5 मिसाइल को पनडु्बी से भी लांच किया जा सकता है। अग्नि-5 मिसाइल पांच हजार किलोमीटर की रेंज तक के शत्रु पर हमला करने में सक्षम है। इस रेंज में चीन और रूस जैसे और भी अन्य देश आते हैं, यही कारण है कि अग्नि 5 मिसाइल 1360 किलोग्राम वजनी हथियार ले जाने में भी सक्षम है। इस मिसाइल में बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो इस अग्नि 5 मिसाइल को अन्य मिसाइल से अधिक शक्तिशाली बनाती है।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
 
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ