All India Education Association : तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम क्या है जिसे प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 07 Jul 2022 12:09 AM IST

Highlights

यह सम्मेलन रोडमेप और कार्यान्वयन रणनीतियों को स्पष्ट करेगा, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा और अंतः विषय विचार-विमर्श के मदद से नेटवर्क का निर्माण करेगा

Source: Safalta

 Akhil Bharatiya Shiksha Samagam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 7 जुलाई को वाराणसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम को लॉन्च करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस तीन दिवसीय सेमिनार पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के 300 से अधिक वाइस चांसलर और डायरेक्टर, एकेडमीक्स, पॉलिसी मेकर के साथ-साथ उद्योग के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएंगे।
ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन और आगे बढ़ाया जा सके। 2020 शिक्षा नीति के तहत पिछले 2 सालों में कई पहलों को सफल अंजाम दिया गया है। तीन दिवसीय समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine-  DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

 

शिक्षा मंत्रालय ने सेमिनार में क्या कहा
 

 शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में सफलता की कहानियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचार विमर्श और अंतर्दृष्टि शेयर करने के लिए अग्रणी भारतीय शिक्षण संस्थानों के लिए एक मंच प्रदान करेगा। यूजीसी एआईसीटीई के साथ एकेडमीक ऑफ क्रेडिट, मल्टीपल एंट्री एग्जिट, मल्टीडिसीप्लिनैरिटी और उच्च शिक्षा में लचीलापन और ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग  को बढ़ावा देने के लिए नेशनल करीकुलम को अमेंड करने के उद्देश्य से कई नीतिगत पहल लाई गई है।

 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

 

इस सेमिनार का उद्देश्य क्या है

 
 इसे वैश्विक मानकों के साथ और अधिक तालमेल बिठाने एवं बहुभाषी और भारतीय ज्ञान प्रणालियों में नॉलेज सिस्टम को बढ़ावा देने और दोनों को शैक्षिक पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने स्किल एजुकेशन को मुख्यधारा में लाने और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। 7 से 9 जुलाई तक 3 दिनों में फैले कई कौशल विकास, समग्र शिक्षा, बहु विषयक और रोजगार, भारतीय इंडियन नॉलेज सिस्टम, शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय करण, डिजिटल सशक्तिकरण, डिजिटल एंपावरमेंट और ऑनलाइन एजुकेशन, रिसर्च इनोवेशन और ऐसे सब्जेक्ट पर चर्चा होगी। इसके साथ साथ  क्वालिटी रैंकिंग और प्रत्यायन, समान और समावेशी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण की जाएगी ।

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize 

सेमिनार बैठक में क्या होगा

 
 यह सम्मेलन रोडमेप और कार्यान्वयन रणनीतियों को स्पष्ट करेगा, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा और अंतः विषय विचार-विमर्श के मदद से नेटवर्क का निर्माण करेगा और भविष्य में शैक्षिक संस्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श करेगा एवं इसके समाधानों को स्पष्ट करेगा। अखिल भारतीय शिक्षा समागम का मुख्य आकर्षण और उद्देश्य उच्च शिक्षा पर वाराणसी घोषणा को अपनाना होगा जो कि उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए भारत की विस्तृत दृष्टि और नए सिरे से प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ