Apple बनी $3 ट्रिलियन बाजार मूल्यांकन वाली दुनिया की पहली कंपनी

Safalta Experts Published by: Abhivardhan Bajpayee Updated Wed, 05 Jan 2022 03:57 PM IST

Source: सोशल मीडिया

iphone बनाने वाली मशहूर कंपनी ऐप्पल जिसे 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक, रोनाल्ड वेन द्वारा कैलिफोर्निया के गैरेज में शुरू किया गया था की कीमत अब लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर हो गयी  है। $182.86 प्रति शेयर की कीमत के साथ यह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है, हालांकि जल्द ही $ 3 ट्रिलियन के आंकड़े को पार करने के बाद इसके शेयर की कीमत $ 182.01 पर आ गई।
गौरतलब है, अगस्त 2018 में, Apple  $ 1 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू का आंकड़ा पार करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई और इसके बाद मात्र 2 वर्षों में 2020 में इसने $ 2 ट्रिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया। Apple संयुक्त राज्य में सबसे बड़ा करदाता भी है | इस मुक़ाम तक पहुँच कर Apple ने भारत और ब्रिटेन जैसी विश्व की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ दिया है |
Apple के CEO- टिम कुक
मुख्यालय- क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

जानिए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'IHU' के बारे में

मार्केट वैल्यू के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी कंपनी
  • Apple Inc. (AAPL)
  • Microsoft Corp. (MSFT)
  • Alphabet Inc. (GOOGL)
  • Saudi Arabian Oil Co. (2222.SR)
  • Amazon.com Inc. (AMZN)

नॉमिनल जीडीपी के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं-
  • अमेरिका 20.49 ट्रिलियन डॉलर
  • चीन 13.4 ट्रिलियन डॉलर
  • जापान 4.97 ट्रिलियन डॉलर
  • जर्मनी 4.00 ट्रिलियन डॉलर
  • ब्रिटेन 2.83 ट्रिलियन डॉलर
  • फ्रांस 2.78 ट्रिलियन डॉलर
  • भारत 2.72 ट्रिलियन डॉलर