Ayurveda Ratna award : अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Institute of Ayurveda - AIIA) की निदेशक (डायरेक्टर) तनुजा नेसरी को यूके के पार्लियामेंट्री द्वारा आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
भारतीय पारंपरिक विज्ञान पर ब्रिटेन के सर्वदलीय संसदीय समूह (ITSappg) ने भारत और विदेश में आयुर्वेदिक दवाओं और आयुर्वेद के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए तनुजा के योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. /
GK Capsule Free pdf - Download here
यूके पार्लियामेंट्री ने यह अवॉर्ड क्यों दिया
डॉक्टर नेसरी को आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए उत्तम क्रम की असाधारण सर्विस के लिए सम्मानित किया गया है।
जिसमें ग्रेट ब्रिटेन में आयुर्वेद और योग के राजदूत अमरजीत भामरा सहित और महत्वपूर्ण व्यक्तियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया है।
एक आईटीएसएपीजी समिति, वीरेंद्र शर्मा, सांसद, यूके सांसद और अध्यक्ष, आईटीएसएपीपी और बॉब ब्लैकमैन, संसद, यूके की संसद और अध्यक्ष आईटीएसएपीपी।
भारतीय पारंपरिक विज्ञान पर सर्वदलीय संसदीय समूह के बारे में
यूनाइटेड किंगडम और विदेशों में आयुर्वेद, योग, ज्योतिष वास्तु, यूनानी और संगीतम के नॉलेज का प्रसार प्रचार करने के उद्देश्य से 2014 में भारतीय पारंपरिक विज्ञान पर सर्वदलीय संसदीय समूह (ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप) का गठन किया गया था।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें