
Source: social media
बीटिंग रिट्रीट पर सेना के साथ ऊंट दस्ता भी राजपथ पर शक्ति प्रदर्शन करती है।इस साल इस धुन को हटा दिया गया है
भारतीय सेना की और से शनिवार के लिए जारी की गई सूची पत्र से यह जानकारी मिली है कि, इस साल 29 जनवरी को होने वाले समारोह में महात्मा गांधी की पसंदीदा क्रिश्चन स्तुति गीत ''अबाइड विद मी'' (ABIDE WITH ME) को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटा दिया गया है।1950 से यह धुन बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा थी।
इस धुन को 1847 में स्कॉटलैंड के एंग्लिकन कवि हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था। भारत के आजाद होने के बाद से ही यह धुन इस समारोह का हिस्सा थी। आज तक बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का समापन इस गीत से होते आ रहा था लेकिन अब यह गीत समारोह का हिस्सा नहीं रहेगा। सूची पत्र में जारी निर्देश के अनुसार इस वर्ष समारोह का समापन ''सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'' के धुन से होगा।Read more Daily Current Affairs- Click Here
इस साल के बीटिंग सेरेमनी में 26 नई धुनों का चयन हुआ है
इस साल के समारोह में 26 नई धुनों को लिया गया है, जिसका विवरण सूची पत्र में किया गया है।
इनमें से इन धुनों को , कांचा’, ‘चन्ना बिलौरी’, ‘जय जन्म भूमि’, ‘नृत्य सरिता’, ‘विजय जोश’, ‘केसरिया बन्ना’, ‘वीर सियाचिन’, ‘हाथरोई’, ‘विजय घोष’, ‘लड़ाकू’, ‘स्वदेशी’, ‘अमर चट्टान’, ‘गोल्डन एरोज’ और ‘स्वर्ण जयंती’बीटिंग रिट्रीट समारोह में विजय चौक पर बजाई जाएंगी।
समारोह के लिए इन धुनों को शामिल किया गया है।
समारोह के विवरण पत्र के अनुसार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में ‘वीर सैनिक’, ‘फैनफेयर बाय बगलर्स’, ‘आईएनएस इंडिया’, ‘यशस्वी’, ‘जय भारती’, ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘ड्रमर्स कॉल’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को भी उन 26 धुनों में शामिल किया गया है जो 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बजाया जाएगा।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर