बीटिंग रिट्रीट कब से कब तक चलता है।
भारत में यह समारोह हर साल 24 जनवरी से प्रारंभ हुए गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर होता है, लेकिन भारत सरकार ने इस साल नेता जी सुभाष चंद्र बोष के जयंती यानी 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ करने का फैसला लिया था, इसलिए इस साल 23 से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस का समारोह चला, जो कि भारत में एक नए इतिहास को कायम किया है।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
बीटिंग रिट्रीट समारोह में क्या विशेष रहा।
इस समापन समारोह में 1000 ड्रोन का 10 मिनट का खास शो मुख्य आकर्षण रहा। इस ड्रोन शो को स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष की स्मृति में आयोजित किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन शो स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' द्वारा आयोजित किया गया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्माण किया गया था।ये सभी ड्रोन भारत में ही निर्माण हुए हैं।
ड्रोन और लेजर शो में, भारत की स्वतंत्रता के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। इस दौरान ड्रोन ने भारत के इतिहास से संबंधित विभिन्न संरचनाओं को दिखाया। ये सभी ड्रोन भारत में ही निर्माण हुए हैं। केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत 10 मिनट के इस शो की अवधारणा, डिजाइन, निर्माण और कोरियोग्राफ किया गया था।General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें