Best Friend Day 2022: जाने 8 जून को ही क्यों मनाया जाता है दुनिया में बेस्ट फ्रेंडशिप डे

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 08 Jun 2022 05:47 PM IST

Highlights

अमेरिका में  इस दिन की इतिहास की बात करें तो 1935 में 8 जून को सबसे पहले  अमेरिकी कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित फ्रेंडशिप डे मनाने का घोषणा किया गया था।

Source: Safalta

Best Friendship Day 2022: हर साल 8 जून को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में नेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है, साथ ही अपने नए दोस्तों की दोस्ती को भी इस दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
कहा जाता है कि घर से बाहर एक नया घर अपने दोस्त का घर या अपना दोस्त होता है। अपने परिवार के बाद वह दोस्त ही होता है जिस पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। विश्व में हर इंसान के अपने अलग-अलग दोस्त होते हैं। ऐसा बहुत ही कम होगा जिसका कोई भी मित्र नहीं होगा। भारत में नेशनल फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। लेकिन अमेरिका में हर साल 8 जून को ही मित्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाता है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.


Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 कोविड-19 के बाद बेस्ट फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया गया जा रहा है

आजकल इस दिन को लोग लोग सोशल मीडिया पर भी सेलिब्रेट करते हैं जहां पर लोग अपने दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। साथ ही उनके लिए कुछ अलग और नया कोट्स भी पोस्ट करते हैं। ज्यादातर अब लोग सोशल मीडिया से कनेक्ट हो गए हैं इसलिए लोग अपने सोशल मीडिया के फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर ही इस दिन को सेलिब्रेट करने लगे हैं। इसके साथ ही यह प्रथा कोविड-19 के बाद ज्यादा प्रचलित हुआ है, क्योंकि लोग महामारी के डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ही फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया और ऑनलाइन मोड पर ही सेलिब्रेट करने लगे।

Monthly Current Affairs May 2022 Hindi

राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस का इतिहास:

अमेरिका में  इस दिन की इतिहास की बात करें तो 1935 में 8 जून को सबसे पहले  अमेरिकी कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित फ्रेंडशिप डे मनाने का घोषणा किया गया था। तब से लेकर आज तक अपने मित्रता को सेलिब्रेट करने के लिए इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन वास्तव में अन्य महत्वपूर्ण तिथि एवं त्योहारों की तरह ही इंपॉर्टेंट है, क्योंकि हमारे जीवन में परिवार के बाद दोस्त और उसकी दोस्ती का उतना ही महत्व है जितना हम अपने परिवार को देते हैं। घर के बाद वह दोस्त ही होता है जो हमारे साथ हर कदम चलता है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now