एक वॉल्यूम में हुआ है इकोनॉमिक सर्वे
जैसा कि आप सबको पता है, 10 दिसंबर 2021 को पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने अपना कार्यकाल सामाप्त होने के बाद पद खाली करके छोड़ गए थे। तब से लेकर 28 जनवरी तक यह पद खाली था। 3 दिन पहले ही वी अनंत नागेश्वरन को भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद के लिए चुना गया है।

Source: Safalta
आपको बता दें कि हर वर्ष इकोनॉमिक सर्वे बजट 2 वॉल्यूम में पेश होता था। जिसे मुख्य आर्थिक सलाहकार की टीम तैयार करती है, यह पद खाली था इस वजह से इस साल आर्थिक सर्वेक्षण केवल एक ही वॉल्यूम में पेश किया जाएगा, जिसे वित्त मंत्रालय के प्रिंसपल इकोनॉमिक एडवाइजर ने तैयार किया है।General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
2022-2023 में 9% तक जीडीपी बढ़ाने का अनुमान
इस बार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इकोनॉमिक सर्वे 2022-23 में 9% जीडीपी बढ़ाई जाए। वहीं 2021-2022 के इकोनॉमिक सर्वे में 11% जीडीपी रहने का अनुमान लगाया गया था। ministry of statistics के अनुसार इस साल 9.2 % विकास दर रह सकता है। वहीं इस साल के आर्थिक सर्वे में यह भी बताया जाएगा कि 2021-22 के वित्त वर्ष के शुरू होते ही देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला था लेकिन जुलाई माह के बाद अर्थव्यवस्था ने बहुत तेजी के साथ रिकवरी दिखाई थी।
साथी वित्त मंत्री के संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद दोपहर 3.30 बजे देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन मीडिया से मुलाकात करेंगे जिसमें वे अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और नए अवसरों का डिटेल्स पेश करेंगे।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे