Chief Minister Mitan Yojana: क्या है मुख्यमंत्री मितान योजना जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लागू किया है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 04 May 2022 08:33 PM IST

Highlights

अब छत्तीसगढ़ के निवासी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। 

Source: Safalta

Chief Minister Mitan Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'मुख्यमंत्री मितान योजना' (मीतान का अर्थ है दोस्त, मित्र ) शुरू की है, जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे शहरों सहित 14 नगर निगमों में पायलट आधार पर लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ के निवासी अपने दरवाजे पर लगभग 100 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, और इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की अवश्यकता नहीं है।
इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ के निवासी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।  सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री मितान योजना'  के कार्य संचालन के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रारंभिक प्रावधान रखा गया है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 यह योजना कैसे काम करेगा-

Monthly Current Affairs May 2022 Hindi


फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के बजट भाषण में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 'मीतान' योजना के तहत 14 नगर निगम क्षेत्रों में 13 सेवाओं को शामिल है।
इस योजना के तहत, लोग सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर (14545) पर 'मितान' से संपर्क कर सकते हैं। 
इसके साथ ही निवासियों के आवश्यक दस्तावेज मितान के माध्यम से उनके घरों से लिए जाएंगे, जो तब प्रमाणपत्रों को स्कैन करेंगे और प्रमाण पत्र या सेवाओं को जारी करने के लिए प्रक्रियाओं को चालू करेंगे।
एक बार जब संबंधित विभाग प्रमाण पत्र जारी कर देता है, तो इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर एक सीलबंद लिफाफे में 'मितान' द्वारा नागरिक के दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now