General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
1. देश में एक नई स्तनपायी प्रजाति व्हाइट चीक्ड मैकाक की खोज किस राज्य में की गई है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
2.‘Women in the Boardroom Report’ के अनुसार, 2021 में भारत में बोर्ड सीटों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कितना प्रतिशत है?
उत्तर – 17.1
3.किस देश के केंद्रीय बैंक ने ‘वित्तीय मानकीकरण के लिए पंचवर्षीय योजना’ शुरू की है?
उत्तर – चीन
4. पश्चिम बंगाल सरकार ने प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए किस नाम से ओपन रूम क्लासरूम लॉन्च करने की घोषणा की है?
उत्तर : परय शिक्षालय।
5.आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने टीम का नाम क्या रखने की घोषणा की है?
उत्तर : गुजरात टाइटंस।
6.डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म मेडीबडी ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : अमिताभ बच्चन।
7. विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह को किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर : फाइजर इंडिया।
8. UGC का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर : एम जगदीश कुमार
9 .कोटा, राजस्थान के चम्बल रिवर फ्रंट पर स्थित करने के लिए कितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है, यह घंटा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन रिकॉर्ड कायम करेगा?
उत्तर : 82 हजार किलो।
10.किस उच्च न्यायालय ने कॉलेजों में हिजाब के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया है?
उत्तर – कर्नाटक