Daily Current Affairs Questions: यहां june के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 10 Jun 2022 08:18 PM IST

Source: Safalta

Daily Current Affairs Questions- यहां आप डेली करेंट अफेयर्स क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.


Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


1. जानवरों के लिए भारत के पहले COVID-19 टीके का नाम क्या है?
उत्तर-एनोकोवाक्स

2. 10 जून, 2022 को राज्यसभा की कितनी सीटों पर मतदान हुआ?
उत्तर-  16

3. कौन सा शहर भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय की मेजबानी करता है?
 उत्तर- अहमदाबाद

4. कौन सा शहर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की मेजबानी करेगा?
उत्तर-  मैड्रिड
Monthly Current Affairs May 2022 Hindi
5. 'फियरलेस गवर्नेंस' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर-  किरण बेदिक

6. पुरुष और महिला विंबलडन चैंपियन की पुरस्कार राशि क्या होगी?
उत्तर-  20 लाख

7. किस देश ने अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है?
उत्तर-मलेशिया

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now