General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि कब है?
a) 15 दिसंबर
b) 16 दिसंबर
c) 17 दिसंबर
d) 13 दिसंबर
उत्तर. 15 दिसंबर
Q2. चैनल के नए वैश्विक सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) लीना नायर
b) इंदिरा नूयी
c) रेशमा शेट्टी
d) जयश्री उल्लाल
उत्तर. लीना नायर
Q3. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस 2021 कब मनाया जाता है?
a) 15 दिसंबर
b) 16 दिसंबर
c) 17 दिसंबर
d) 13 दिसंबर
उत्तर. 15 दिसंबर
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q4. भारत के राष्ट्रपति ने किस देश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की है?
a) नेपाल
b) श्रीलंका
c) बांग्लादेश
d) रूस
उत्तर. बांग्लादेश
Q5. ईडी निदेशक का कार्यकाल कितने वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है?
a) 5 साल
b) 6 साल
c) 4 साल
d) 7 साल
उत्तर. 5 साल
यहां 15 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q6. भारत ने किस देश के शाही दूतावास के साथ जल नवाचार चुनौतियों का दूसरा संस्करण शुरू किया है?
a) स्वीडन
b) डेनमार्क
c) स्विट्जरलैंड
d) नीदरलैंड्स
उत्तर. डेनमार्क
यहां 14 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q7. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने 90 सेकंड में मृदा स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए भू परीक्षक उपकरण विकसित किया है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी दिल्ली
c) आईआईटी कानपुर
d) आईआईटी बॉम्बे
उत्तर. आईआईटी कानपुर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।