General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. नेपाल की जनसंख्या वृद्धि दर में कितने परसेंट की गिरावट आई है
(A) 0.93%
(B) 1.93%
(C) 2.93%
(D) 3.93%
उतर- 0.93%
Q2. गूगल ने भारत की कौन सी टेलीकॉम कंपनी के साथ एक विलन डॉलर की साझेदारी की है
(A) जिओ
(B) एयरटेल
(C) वोडाफोन
(D) बीएसएनल
उतर- एयरटेल
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q3. भारत में कौन से देश को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने की डील की है
(A) इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड
(C) फिलिपींस
(D) ऑस्ट्रेलिया
उतर- फिलिपींस
Q4. केंद्रीय बजट कौन सी तारीख को पेश किया जाएगा
(A) 1 फरवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 30 जनवरी
उतर- 1 फरवरी
Q5. बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कब मनाई जाती है
(A) 1 फरवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 29 जनवरी
उतर- 29 जनवरी
यहां 27 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें
Q6. कौन सी तारीख को टाटा ने भारत सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण ले लिया
(A) 1 फरवरी
(B) 27 जनवरी
(C) 28 जनवरी
(D) 29 जनवरी
उतर- 27 जनवरी
Q7. विश्व करप्शन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग क्या है
(A) 85
(B) 90
(C) 95
(D) 100
उतर- 85