Daily Current Affairs Questions: यहां 5 फरवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 05 Feb 2022 07:55 PM IST

Highlights

भारत ने चीन में होने वाले किन खेलों के कूटनीतिक बहिष्कार करने की घोषणा की है?

Source: Safalta

Daily Current Affairs Questions- यहां आप डेली करेंट अफेयर्स क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

1. भारत ने चीन में होने वाले किन खेलों के कूटनीतिक बहिष्कार करने की घोषणा की है?

उत्तर : बीजिंग शीत ओलम्पिक। 

2. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के लोगों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में दिए गए 75% आरक्षण पर किसने रोक लगा दी है?

उत्तर : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट। 

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ५ फरवरी को हैदराबाद में किस प्रतिमा का अनावरण किया?

उत्तर : स्टैच्यू ऑफ़ इक़्वालिटी। 

4. अमेरिका ने कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग एयरफोर्स स्टेशन से एक विशेष जासूसी उपग्रह का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है, उपग्रह का नाम क्या है?

उत्तर : एनआरओएल-87.

5. टोंगा में भारत के अगले उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर : कार्तिकेयन पलानीस्वामी। 

6. अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है?

उत्तर : कतर। 

7.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ से पाकिस्तान को कितने डॉलर का ऋण पास कर दिया गया है?

उत्तर : एक अरब डॉलर। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे