Daily Top  Current Affairs: यहां  04 December के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 04 Dec 2022 11:04 PM IST

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: safalta

राजस्व खुफिया निदेशालय के 65 वां स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से


65th Foundation Day of DRI  : राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई इस साल 5 और 6 दिसंबर 7 2022 को अपना 65 वां स्थापना दिवस मनाने वाला है। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी के साथ दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन 5 दिसंबर को किया जाएगा। डीआरआई भारत सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड सीबीएसई के तत्वाधान में तस्करी विरोधी केस पर प्रमुख खुफिया एवं प्रवर्तन एजेंसी है।


PLI Scheme Guidelines, पीएलआई योजना के नए दिशानिर्देश क्या हैं


उत्पादन आधारित प्रोत्साहन पीएलआई योजना के प्रभावी संचालन एवं सुचारु कार्यान्वयन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने परिचालन दिशानिर्देशों को तैयार एवं अधिसूचित कर दिया है। सभी हितधारकों एवं जनता की जानकारी के लिए 29 नवंबर साल 2022 को नई दिशा निर्देश को जारी किया गया है। इस नए दिशानिर्देश में अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित बातें भी शामिल की गई है.


World Soil Day, मिट्टी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, जाने इतिहास और महत्व


World Soil Day 2022 : जैसे हवा पानी आकाश के बिना संभव नहीं है वैसे ही मिट्टी के बगैर अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। मिट्टी का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना अन्य चीजों का है, भारत जैसे देश में में मिट्टी का सर्वाधिक महत्व ,है क्योंकि देश के 80% लोग कृषि उत्पादों पर निर्भर करते हैं और बिना मिट्टी के कृषि असंभव है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की यही स्थिति है लेकिन कंक्रीट के बस्ते जंगल के चलते हम अपनी मिट्टी की मूल खुशबू  और असतित्व से दूर हो रहे हैं। इस समस्या के चिंतन समाधान एवं इसके बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 5 दिसंबर को मिट्टी दिवस मनाया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का इतिहास और महत्व क्या है


हर साल विश्व स्तर में 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस यानी इंटरनेशनल वॉलिंटियर डे मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय वॉलिंटियर दिवस जिसे इंटरनेशनल वॉलिंटियर डे फॉर इकोनामिक एंड सोशल डेवलपमेंट यानी आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के रूप में जाना जाता है। यह 5 दिसंबर को मनाया जाता है। 

Free E Books