Different Colour Number Plates in Indian vehicles : भारतीय वाहनों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेटे क्यों होती है

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 11 Jul 2022 07:28 PM IST

Highlights

क्या आपको पता है कि भारतीय वाहनों पर अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स क्यों लगे होते हैं ? क्या इन अलग अलग रंगों का कोई ख़ास मतलब होता है ? जी हाँ, गाड़ियों में अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स का एक ख़ास मतलब होता है. आइए जानते हैं इन अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स का क्या मतलब होता है ?

Source: safalta.com

कहीं बाहर आने जाने के दौरान आपने सड़कों पर कभी न कभी अलग अलग रंगों वाले नंबर प्लेट्स की गाड़ियाँ जरुर देखे होंगे. क्या आपको पता है कि भारतीय वाहनों पर अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स क्यों लगे होते हैं ? क्या इन अलग अलग रंगों का कोई ख़ास मतलब होता है ? जी हाँ, गाड़ियों में अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स का एक ख़ास मतलब होता है. आइए जानते हैं इन अलग अलग रंगों के नंबर प्लेट्स का क्या मतलब होता है ? अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

6 रंगों की नंबर प्लेट्स

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 (Indian Motor Vehicles Act, 1988) के अनुसार, भारत की सड़कों पर चलने वाले सभी मोटर चालित वाहनों को आरटीओ के साथ पंजीकृत होना और उनमें लाइसेंस प्लेट या नंबर प्लेट लगा होना आवश्यक है. भारत में चलने वाली तमाम गाड़ियों के नंबर प्लेट्स में कुल 6 रंगों की नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें सफेद, लाल, पीली, हरी, नीली और काले रंग की नंबर प्लेट्स शामिल हैं. इन सभी रंगों वाले नंबर प्लेट्स का अलग-अलग मतलब होता है. लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी कम हीं होती है. हालाँकि ट्रैफ़िक अधिकारी इन नंबर प्लेट्स को दूर से हीं देख कर गाड़ी की कैटेगरी को पहचान लेते हैं.

(1) सफेद नंबर प्लेट -

वे गाड़ियाँ जो प्राइवेट या पर्सनल इस्तेमाल के काम में लाई जातीं हैं उनके ऊपर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी होती है. इन सफ़ेद नम्बर प्लेट के ऊपर काले रंग से गाड़ी का नम्बर अंकित किया हुआ रहता है. इसका मतलब है कि इस गाड़ी का प्रयोग व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है. यानि आप इसको माल भाड़े पर नहीं दे सकते. अगर आपके पास कोई कार या बाइक है तो आपने देखा होगा कि उसका नंबर प्लेट भी सफेद रंग का होगा जिस पर काले रंग से नंबर लिखे हुए होंगे.

(2) लाल नंबर प्लेट -

लाल रंग की नंबर प्लेट्स केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्य के राज्यपाल की आधिकारिक वाहनों में लगी होतीं हैं. इन पर लाइसेंस प्लेट नहीं होती है. नंबर प्लेट पर नंबर के बजाए अशोक का चिह्न अंकित होता है. इन वाहनों पर लाल रंग की ढाल पर सोने में उभरा हुआ अशोक का प्रतीक चिह्न लगा होता है.
इसके अलावा लाल रंग की टेम्पोरेरी नंबर प्लेट उन वाहनों पर भी लगी होती हैं जिन्हें कोई कार निर्माता कंपनी, टेस्टिंग या फिर प्रोमोशन के लिए सड़कों पर उतारती है.
 

(3) पीली नंबर प्लेट - 

आपने पीले नम्बर प्लेट्स की बहुत सी गाड़ियाँ देखी होंगी. पीले रंग की नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती हैं जो सार्वजनिक होते हैं. उनका कमर्शियल इस्तेमाल होता है. सार्वजनिक यानि वाणिज्यिक वाहन होते हैं. जैसे- बस, टैक्सी, ओला और उबर कैब, ऑटो रिक्शा, बाइक टैक्सी आदि. इनके अलावा कमर्शियल माल वाहनों पर भी इसी रंग की नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल होता है जैसे- ट्रक, मिनी ट्रक, हाइवा, ट्रेलर आदि. पीले रंग की नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले चालकों के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

(4) हरी नंबर प्लेट -

भारत में हरे रंग की नंबर प्लेट बिल्कुल नई हैं. यह केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती है. ख़ास बात ये है कि हरे रंग की नंबर प्लेट सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती हैं. इनमें एक ख़ास बात ये होती है कि प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद रंग के नंबर लिखे होते हैं, जबकि कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों पर पीले रंग की स्याही से नंबर लिखे जाते हैं.
 

(5) नीली नंबर प्लेट -

भारत में नीले रंग की नंबर प्लेट केवल उन वाहनों पर लगाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों, राजदूतों आदि के द्वारा किया जाता है. इन नीले रंग की प्लेट्स पर सफ़ेद रंग से नम्बर लिखे होते हैं. ऐसे वाहनों का प्रयोग विदेशी दूतावासों, विदेशी राजदूत या राजनयिकों के द्वारा किए जाते हैं.
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

(6) काली नंबर प्लेट -

काले रंग की नंबर प्लेट केवल ऐसे कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती है, जिन्हें किराये पर दिया जाता है. इन रेंटल कार पर काले रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं, जिनपर पीले रंग से नंबर लिखे हुए होते हैं. लेकिन इन गाड़ियों का प्रयोग केवल कमर्शियल उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.