हर साल की तरह इस साल भी फोर्ब्स ने अपनी रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaire Index) जारी किया है जिसके अनुसार, गौतम अडानी की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर है जबकि मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 89.4 बिलियन डॉलर है। गौतम अडानी न केवल मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है। वहीं, टेसला के फाउंडर एलन मस्क अब भी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति के उपाधि पर कायम हैं, 2022 में उनका नेटवर्थ 232.3 बिलियन डॉलर है।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
हाल के दिनों में किसके पास कितनी कुल संपत्ती है?
फोर्ब्स के अनुसार,1.वहीं अगर दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk की बात की जाए तो पिछले 1 दिन में उनके नेटवर्थ में 3.3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।
Source: social media
इसके बावजूद एलन मस्क फोर्ब्स इंडेक्स में एक नंबर स्थान पर बने हुए हैं।2.अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति में गिरावट की वजह से वह 1 पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
3.मेटा के शेयरों में गुरुवार को 26 फीसदी की गिरावट आई थी जिसके चलते उऩकी कुल संपत्ति में 26 अरब डॉलर की कमी हुई है।
4.वहीं पिछले 24 घंटे में गौतम अडानी एंड फैमिली की संपत्ति में 672 मिलियन डॉलर की गिरावट रही है।
5.मुकेश अबानी की संपत्ति पिछले 1 दिन में 2.2 बिलियन डॉलर कम हो गई इसी के चलते उनकी कुल संपत्ति 89 बिलियन डॉलर पर आ गई।
इन सभी के संपत्ति में उतार- चढ़ाव की असली वजह दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट है।
इस शेयर बाजार के गिरावट से मेटा के मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे