Halwa Ceremony Before Budget 2022: क्यों इस बार नहीं होगी बजट पेश होने से पहले हलवा सेरेमनी

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 28 Jan 2022 03:32 PM IST

Highlights

महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार हलवा सेरेमनी का भी आयोजन नहीं हुआ है।
 

Source: social media

Union budget 2022-23: फरवरी माह के पहले सप्ताह को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। कोविड की इस तीसरी लहर के बीच लोगों को इस वर्ष पेश होने वाले बजट से काफी उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि, इस बार भी बजट पेपरलेस रहेगा और लोक सभा में सभी सदस्यों को इसकी डिजिटल प्रतियां मिल जाएगी। महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार हलवा सेरेमनी का भी आयोजन नहीं हुआ है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

इस बार अधिकारियों को हलवा नहीं मिला

हर साल बजट प्रिंटीग के पहले हलवा  सेरेमनी शुरू होता था। जिसके बाद सभी अधिकारी बजट तैयार करने की प्रक्रिया में  लग जाते थे, और सभी अधिकारी मंत्रालय के बेसमेंट में बंद हो जाते थे जो कि लोक सभा में बजट पेश होने के बाद ही किसी से मिल पाते थे। लेकिन इस वर्ष हलवा सेरेमनी नहीं होने के कारण अधिकारियों को हलवा के बजाए मिठाइयां दी गई,  मिठाई लेने के बाद सभी अधिकारी बजट की तैयारी में लग गए।

Read more Daily Current Affairs- Click Here

ऐसे उपलब्ध कराया जाएगा पेपरलेस बजट 

वित्त मंत्री ने अपने बयान में बताया है कि इस बार भी बजट पेपरलेस रहेगा। जिसे मोबाईल ऐप के थ्रू प्राप्त करवाया जाएगा। आपको बता दें 2021 में भी सरकार ने पेपरलेश बजट पेश किया था। पेपरलेस बजट के लिए स्मार्ट फोन पर यूनियन बजट मोबाइल ऐप उपलब्ध है, जिसे आप प्ले स्टोर एवं  आईओएस के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा पर उपलब्ध है। बजट के सभी जरूरी दस्तावेज इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इन 4 सालों में बदले ये परंपराएं

इस साल निर्मला सीतारमण को बजट पेश करते हुए 4 साल पूरे हो जाएंगे। निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं जो 1 से ज्यादा बार संसद में बजट पेश कर चुकी है। इससे पहले एक बार इंदिरा गांधी ने एक बार बजट पेश किया था, जब वो वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रही थी। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ने इससे पहले भी बजट के से जुड़े परंपराओं में बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं इन बदलाव के विषय में जो करंट अफेयर के मायने से महत्वपूर्ण  है।
1. आम बजट को पेपरलेस कर स्मार्टफोन पर सभीके लिए उपलब्ध करवाया गया।
2.काला ब्रीफकेस बदला लाल बही खाते में।
3.रेल बजट को भी आम बजट के साथ पेश किया गया।
4.बजट पेश करने की तारीख को  28/29 फरवरी के बजाए 1 फरवरी रखा गया।
5.पंच वर्षीय योजना को समाप्त किया गया, जिसके बदले निती आयोग का गठन किया गया।


Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर