क्या आप जानते हैं हिजाब के इतिहास के बारे में
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now
Polity E Book For All Exams Hindi Edition- Download Now
हिजाब विवाद की टाइमलाइन
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब जनवरी में तटीय जिलों उडुपी और मंगलुरु के सरकारी कॉलेजों में लड़कियों को हिजाब पहनकर कॉलेज के अंदर जाने से रोक दिया गया था। जिसके बाद से ही कर्नाटका में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ने लगा जहां एक तरफ वह लोग थे जो हिजाब को पहनने के अधिकार का समर्थन करने वाले थे और दूसरी तरफ वह लोग जो हिजाब के खिलाफ थे। 5 फरवरी 2022 को कर्नाटक सरकार ने एक विवादित फैसला सुनाया जिसमें कहा गया था कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में हिजाब को पहनकर जाने के ऊपर बैन लगा दिया था। सरकार के इस फैसले के बाद शिवमोग्गा जिले और अन्य जिलों में कई झड़पे देखने को मिली जिसके बाद यह विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया था। उस वक्त कर्नाटक में हिजाब विवाद को बढ़ता देख सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था।हिजाब का समर्थन करने वाली 5 मुस्लिम महिलाओं ने कर्नाटका हाई कोर्ट में याचिका डाली थी जिसके तहत आज कर्नाटका हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। चलिए जानते हैं कर्नाटका हाई कोर्ट के फैसले के बाद राजनेताओं ने क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी है।
"The way, hijab imbroglio unfolded gives scope for the argument that some ‘unseen hands’ are at work to engineer social unrest and disharmony," Karnataka High Court in its order.
— ANI (@ANI) March 15, 2022
1. I disagree with Karnataka High Court's judgement on #hijab. It’s my right to disagree with the judgement & I hope that petitioners appeal before SC
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 15, 2022
2. I also hope that not only @AIMPLB_Official but also organisations of other religious groups appeal this judgement...