Immigration Visa Foreigners Registration Tracking -IVFRT: भारत सरकार ने आप्रवासन वीज़ा विदेशी पंजीकरण ट्रैकिंग योजना को लागु किया 

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 28 Feb 2022 04:16 PM IST

Highlights

.यह योजना वीजा जारी करने, आप्रवास, वैध विदेशी यात्रियों के रसिस्ट्रेशन और देश में उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने से जुड़े कार्यों को अनुकूलित और इंटरलिंक करती है।

Source: Safalta

Immigration Visa Foreigners Registration Tracking -IVFRT: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2021 से आगले पांच वर्ष के लिए यानि 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक कुल 1,364.88 करोड़ रुपये के financial outlay के साथ Immigration Visa Foreigners Registration Tracking योजना को जारी रखने की मंजूरी दी। योजना को जारी रखना दिखाता है कि मोदी सरकार आप्रवासन और वीज़ा सेवाओं के  modernization और upgrading के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय का उद्देश्य सुरक्षित और एकीकृत सेवा प्रदान करना और इस योजना के माध्यम से भारत की सुरक्षा को मजबूत करते हुए वैध विदेशी यात्रियों को सुविधा प्रदान कराना है। Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

करेंट अफेयर से जुड़े मुख्य बिंदु 

1.यह योजना वीजा जारी करने, आप्रवास, वैध विदेशी यात्रियों के रसिस्ट्रेशन और देश में उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने से जुड़े कार्यों को अनुकूलित और इंटरलिंक करती है।
2.आप्रवासन वीज़ा विदेशी पंजीकरण ट्रैकिंग के लागू होने के बाद, जारी किए गए वीजा और प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड की संख्या 2014 में 44.43 लाख से 7.7% की compound annual growth rate (CAGR) से बढ़कर 2019 में 64.59 लाख हो गई।
4.पिछले 10 वर्षों में, भारत से आने-जाने वाला विदेशी यात्रियों की संख्या और यातायात 7.2 परसेंट की compound annual growth rate से 3.71 करोड़ से बढ़कर 7.5 करोड़ हो गया है।

आप्रवासन वीज़ा विदेशी पंजीकरण ट्रैकिंग योजना क्या है

 आप्रवासन वीज़ा विदेशी पंजीकरण की वैश्विक पहुंच है और इसका उद्देश्य दुनिया भर में 192 भारतीय मिशनों, 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारियों और कार्यालयों, 108 आप्रवासन चेक पोस्टों को शामिल करके भारत में वीजा जारी करने, immigration, foreign registration और भारत में आवाजाही पर नज़र रखने
से संबंधित कार्यों को संचालन करना है।

यह योजना कैसे संचालित होगी

इस योजना के तहत यह दुनिया भर में स्थित 192 भारतीय मिशनों, भारत में 108 immigration check post (ICP), 12 Foreign Regional Registration Officer(FRRO) और कार्यालय एवं 700 से अधिक foreign registration officer (FRO), Police Officer( SP)/Deputy Commissioner of Police (DCP) की सहायता से immigration, visa जारी करने, विदेशियों के पंजीकरण और भारत में उनके आवागमन और भारत में उनके गतिविधियों पर नज़र रखने का प्रयास करता है।
General awareness Ebook Free PDF: डाउनलोड करें