IDUAI 2022, सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस क्यों मनाया जाता है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 27 Sep 2022 05:00 PM IST

Highlights

आईडीयूएआई सतत विकास के लिए मजबूत संस्थानों का निर्माण करने के लिए दुनिया भर में सूचना, कानून और उनके कार्यान्वयन तक पहुंचने के विस्तार के इंपॉर्टेंट को हाईलाइट करता है।

Source: Safalta

IDUAI 2022 : सूचना तक पहुंच के महत्व और मानव अधिकारों का दावा करने एवं सतत विकास में इनके महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सूचना की सार्वभौमिक पहुंच का अंतरराष्ट्रीय दिवस आईडीयूएआई  हर साल 28 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। साल 2022 28 सितंबर को आईडीयूएआई का तीसरा एडिशन मनाया जाएगा।
साल 2021 में आईडीयूएआई का थीम जानने का अधिकार सूचना तक पहुंच के साथ बेहतर पुनर्निर्माण करना था, (द राइट यू नो बिल्डिंग बैक बेटर विद एक्सेस टू इनफॉरमेशन) रखा गया था।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
 
साल 2015 में 38वें सत्र के दौरान संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को के महासम्मेलन के एक प्रस्ताव में इस दिन को मनाने के लिए अपनाया गया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 28 सितंबर को आईडीयूएआई  दिन मनाने की घोषणा की गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 अक्टूबर 2019 को संकल्प A/RES/74/5 और 28 सितंबर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।  साल 2020 में संयुक्त राष्ट्र ने पहला सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया था।

आईडीयूएआई के बारे में 


आईडीयूएआई सतत विकास के लिए मजबूत संस्थानों का निर्माण करने के लिए दुनिया भर में सूचना, कानून और उनके कार्यान्वयन तक पहुंचने के विस्तार के इंपॉर्टेंट को हाईलाइट करता है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य क्या है? 


न्याय पूर्ण, शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को बढ़ावा देने में योगदान के लिए सरकारों, नागरिक समाज और लोगों को एकजुट कर सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से इस दिन को बनाया गया था। साथ ही स्थाई समाधान में तेजी लाना था। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

सूचना तक सर्वभोमिक पहुंच के बारे में 


सूचना तक सर्वभोमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को जानकारी ढूंढने, पाने और प्रोवाइड करने का हक है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का एक महत्वपूर्ण अंग है। सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अधिकार प्रेस की स्वतंत्रता के अधिकार से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि मीडिया पब्लिक के हित के मुद्दों के बारे में इन्फॉर्म करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें

 

September Month Current affair

  Monthly Current Affairs August  2022
 DOWNLOAD NOW

डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ