Roger Binny Biography, रोजर बिन्नी कौन हैं जिन्हें BCCI के अध्यक्ष नियुक्त किया है

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 19 Oct 2022 11:32 AM IST

Highlights

साल 1983 के वर्ल्ड कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने प्रभावशाली गेंदबाज प्रदर्शन के लिए रॉजर बिन्नी जाने जाते हैं।

Source: safalta

Roger Binny Biography : रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट टीम के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।  भारत को दो बार वर्ड कप जिताने में रोजर बिन्नी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो इंडियन क्रिकेटर हैं जो साल 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय टीम के अहम सदस्य में से एक थे। उस वर्ल्ड कप के दौरान इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और पहली बार विश्व कप भारत के नाम हुई थी। आइए जानते हैं रोजर बिन्नी के बारे में विस्तार से - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
 

विषय सुची  (Table Of Content)

रोजर बिन्नी के जीवन परिचय के बारे में
रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर  के बारे में विस्तार से

रोजर बिन्नी से जुड़े FAQ

 

रोजर बिन्नी के जीवन परिचय के बारे में


 रोजर बिन्नी पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने साल 1983 में हुए क्रिकेट विश्व कप के विजेता टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन थे। रोजर बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1965 में बेंगलुरु में हुआ था। यह एक राइट हैंड बैट्समैन थे और राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलिंग करते थे। रोजर बिन्नी की पत्नी का नाम सिंथिया था और बेटे का नाम स्टुअर्ट बिन्नी है। रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी हैं। जिसने 1983 के वर्ल्ड कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


 रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर  के बारे में विस्तार से


साल 1983 के वर्ल्ड कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने प्रभावशाली गेंदबाज प्रदर्शन के लिए रोजर बिन्नी जाने जाते हैं। 18 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की है, ऐसे ही साल 1985 में विश्व सीरीज क्रिकेट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया में इन्होंने 17 विकेट लिए थे। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने घरेलू मैदान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किए थे। साल 1960 की घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट से इनकी क्रिकेट की कैरियर शुरुआत हुई थी। इमरान खान और सरफराज नवाज की छमता के गेंदबाजों के खिलाफ अपना प्रदर्शन पहले मैच में 40 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन के साथ किया था। रोजर बिन्नी एक स्विंग गेंदबाजी करते हैं और उस समय भारतीय टीम में यह बेहतर क्षेत्र में से एक था।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

रोजर बिन्नी से जुड़े FAQ


1. रोजर बिन्नी का पूरा नाम क्या है 
 रोजर माइकल हमफ्री बिन्नी है 

2.रोजर बिन्नी का बेटे का नाम क्या है 
 स्टुअर्ट बिन्नी है 

3.वर्तमान में यानी साल 2022 में  भारतीय क्रिकेट टीम के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है 
रोजर बिन्नी

4. रोजर बिन्नी किस वर्ल्ड कप के हिस्सा थे 
साल 1983 

5. 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कैप्टन कौन थे 
कपिल देव 

6.रोजर बिन्नी ने अपना क्रिकेट का कैरियर की शुरुआत कहां  से हुई थी
 बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें

 
October Current Affairs E-book  DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ