Garuda Aerospace : गरुड़ एयरोस्पेस, एक भारतीय ड्रोन स्टार्टअप मलेशिया में सुविधा स्थापित करने  जा रहा है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 27 Jun 2022 12:05 AM IST

Highlights

अरबन बेस्ड बिजनस ने मलेशियाई ड्रोन स्टार्ट-अप HiiLSE Global Sdn Bhd (HiiLSE ड्रोन) के साथ पार्टनरशिप की है।
यह कंबाइन कटिंग एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी के साथ ड्रोन इकोसिस्टम स्टेब्लिश करेगा।

Source: Safalta

Garuda Aerospace : गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, एक इंटीग्रेटेड ड्रोन प्रोड्यूसर और भारत में स्थित ड्रोन-ए-ए-सर्विस (Drone-as-a-Service (DaaS)) प्रोवाईडर, मलेशिया में उत्पादन सुविधा के प्रोड्यूसर में 115 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगा। मलेशिया में लगभग 50 ड्रोन की डेली प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ एक ड्रोन प्रोडक्शन सिस्टम स्थापित करने का फैसला लिया गया है। 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

इस लेख के प्रमुख बिंदु:
 

1.अरबन बेस्ड बिजनस ने मलेशियाई ड्रोन स्टार्ट-अप HiiLSE Global Sdn Bhd (HiiLSE ड्रोन) के साथ पार्टनरशिप की है।
2.यह कंबाइन कटिंग एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी के साथ ड्रोन इकोसिस्टम स्टेब्लिश करेगा।
3.पार्टनरशिप एक एंटरप्रेन्योर नहीं है जिसमें दो संस्थाओं द्वारा इक्विटी कैपिटल शेयर की जाती है।
मलेशियाई फर्म गरुड़ एयरोस्पेस के लिए फैक्ट्री और अंदर कमर्शियल अपॉर्चुनिटी एस्टेब्लिश करना संभव बनाएगी।
Monthly Current Affairs May 2022 Hindi
4.गरुड़ एयरोस्पेस का कार्य 30 मिलियन अमरीकी डालर जुटाने के बाद जुलाई 2022 में समाप्त किया जाएगा।
5.HiiLSE ड्रोन के फाउंडर और सीईओ, शनमुगम एस. थांगगविलो ने कहा है कि इस क्षेत्र में ड्रोन कौशल से जुड़े 3,000 नए एमप्लॉयमेंट पैदा करेगी।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now