List of Vice President in India (1952-2022): भारत में रहे अभी तक सभी उप राष्ट्रपतियों की सूची देखे यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 11 Apr 2022 03:44 PM IST

Source: Safalta

भारत में उपराष्ट्रपति को भारत सरकार का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक कार्यालय और साथ ही राज्यसभा का चेयरमैन भी कहा जाता है। भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्य द्वारा करवाया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। वर्तमान समय में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू है इन्होंने अपना पदभार 11 अगस्त 2017 को ग्रहण किया था। भारतीय संविधान का आर्टिकल 63 भारत में उपराष्ट्रपति की नियुक्ति को मंजूरी देता है इसके अलावा आर्टिकल 65 भारतीय संविधान का उप राष्ट्रपति से संबंधित कई बातों की जानकारी देता है जैसे कि इस्तीफे, उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया, मृत्यु, महाभियोग या भारत के उपराष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करने में असमर्थता के कारण आकस्मिकता। आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीत है इन्होंने अपना कार्यकाल 13 मई 1952  में शुरू किया था। उनका उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 15 मई 1962 में समाप्त हुआ था जिसके बाद डॉक्टर जाकिर हुसैन भारत के नए उपराष्ट्रपति बने थे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  
 

List of Vice President in India (1952-2022)

List of Government Exam Topic
 
भारत के उप राष्ट्रपति कार्यकाल
सर्वपल्ली राधाकृष्णन (भारत के पहले उपराष्ट्रपति) 13 मई 1952 - 12 मई 1957

 

13 मई 1957 - 12 मई 1962

जाकिर हुसैन 13 मई 1962 - 12 मई 1967
वी.वी. गिरि 13 मई 1967 - 3 मई 1969
गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 - 30 अगस्त 1974
बीडी जट्टी 31 अगस्त 1974 - 30 अगस्त 1979
मोहम्मद हिदायतुल्लाह 31 अगस्त 1979 - 30 अगस्त 1984
आर. वेंकटरमण 31 अगस्त 1984 - 24 जुलाई 1987
शंकर दयाल शर्मा 3 सितंबर 1987 - 24 जुलाई 1992
केआर नारायणन 21 अगस्त 1992 - 24 जुलाई 1997
कृष्ण कांटो 21 अगस्त 1997 - 27 जुलाई 2002
भैरों सिंह शेखावाटी 19 अगस्त 2002 - 21 जुलाई 2007
मोहम्मद हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 - 11 अगस्त 2012

 

11 अगस्त 2012 - 11 अगस्त 2017

वेंकैया नायडू 11 अगस्त 2017 - अवलंबी

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now

भारत में अभी तक कितने उपराष्ट्रपति रह चुके हैं?

भारत में अभी तक कुल 13 उपराष्ट्रपति रह चुके हैं.

भारत का पहला उपराष्ट्रपति कौन था?

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे.

वर्तमान समय में भारत का उपराष्ट्रपति कौन है?

वर्तमान समय में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू है जिन्होंने अपना कार्यभार 11 अगस्त 2017 में संभाला था.