Maharashtra Govt personal loans for prisoners:महाराष्ट्र सरकार कैदियों को पर्सनल लोन देने के लिए एक योजना लाई है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 02 Apr 2022 01:18 AM IST

Highlights

 भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि माहाराष्ट्र में अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैदी या उसके परिवार अब पर्सनल लोन सकेंगे, वो भी बिना किसी गारंटर के और कम ब्याज रेट पर।

Source: Safalta

Maharashtra Govt personal loans for prisoners:- देश में पहली बार किसी राज्य ने जेल में बंद किसी आरोपी को पर्सनल लोन देने की बात कही है, जैसा की आप सबी जानते हैं कि कोई बैंक भी जेलमैं बंद कैदी को लोन नहीं देता है। जेल में कैद रहने की कारण उन कैदियों के परिवार वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है, और उस दौरान खासकर तब जब कैदी अपने परिवार में अकेला कमाने वाला होता है।

 भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि माहाराष्ट्र में अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैदी या उसके परिवार अब पर्सनल लोन सकेंगे, वो भी बिना किसी गारंटर के और कम ब्याज रेट पर।

March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

 

यहां मिलेगा कैदियों को लोन


महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने जेल में बंद कैदियों या उनके परिवार वालों को लोन देने का फैसला किया है। इस योजना को पुणे की यरवदा जेल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके तहत कैदियों या उनके परिवार वालों को 50,000 रुपये तक का पर्सनल लोन दिया जाएगा। महाराष्ट्र के सहकारी बैंक इस योजना के तहत 7% ब्याज rate पर कैदियों को लोन दिया जाएगा। जेल में किए गए काम के बदले उन्हें ये लोन मिलेगा। महाराष्ट्र सरकार का ने कहा है कि देश में जेल में बंद कैदियों के लिए ऐसी योजना पहली बार ही निकाली जा रही है।


लोन के लिए गारंटर जरूरी नहीं होगा


सहकारी बैंक  कैदियों की आमदनी, रोजाना मजदूरी, सजा अवधि, सजा से संभावित राहत, और उनके उम्र के आधार लोन दिया जाएगा। कैदियों को लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटर की अवश्यकता नहीं होगी सिर्फ पर्सनल गारंटी पर लोन दिया जाएगा।

सरकार द्वारा दि गई जानकारी के अनुसार पुणे की यरवदा जेल के करीब 1,055 कैदी शुरुआत में इस योजना का लाभ उठा रहै हैं,जिसमें से कई कैदी की सजा लंबी हैं। जिसमें से ज्यादातर कैदी अपने परिवार के मेन कमाने वाले सदस्य हैं।  उनके जेल में कैद होने के बाद उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।अब उन कैदियों के परिवार की जरूरतों को पूरा करने और अन्य नीजी अवश्यक्ता  के लिए जिला सहकारी बैंक से लोन मुहैया कराया जाएगा। लोन की इस राशि का इस्तेमाल ये कैदी वकील की फीस भरने में भी कर सकेंगे। FREE GK EBook- Download Now.