Mahesh Verma named as chairperson of NABH: इंद्रप्रस्थ युनिवरसिटी के वॉइस चॉसलर महेश वर्मा को NABH का अध्यक्ष चुना गया है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 02 Apr 2022 06:14 PM IST

Highlights

डॉ वर्मा पद्म श्री के साथ-साथ डॉ बी सी रॉय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार (National Science and Technology Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है

Source: Safalta

Mahesh Verma named as chairperson of NABH: डॉ. महेश वर्मा को ‘अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड’ (NABH) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस पद की नियुक्ति के पहले महेश वर्मा गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। 
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 

NABH, क्या है? जाने इसके बारे में।

NABH, quality council of india  का एक अंग है और यह स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए Accreditation और  Certification  का काम करता है।
आपको बता दें कि डॉ वर्मा को पद्मश्री और डॉ बी. सी. रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एनएबीएच भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) का एक constituent board  है। यह क्वालटी और सरटीफाईड अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मानक स्थापित करता है। आपको बता दें की NABH एशियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी इन हेल्थकेयर (ASQua) के बोर्ड का भी सदस्य है।


डॉ वर्मा के बारे में

 डॉ वर्मा वर्तमान में दिल्ली के गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति और मौलाना आजाद दंत चिकित्सा संस्थान में हैं। इसके साथ ही डॉ वर्मा पद्म श्री के साथ-साथ डॉ बी सी रॉय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार (National Science and Technology Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है वह वर्तमान में दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति और मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में 'Professor Emeritus'  हैं। वह International Association for Disability and Oral Health और Indian Academy of Restorative Dentistry  के अध्यक्ष हैं। वह इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ डेंटल रिसर्च, इंडिया डिवीजन और इंडियन सोसाइटी ऑफ डेंटल रिसर्च के अध्यक्ष-चुनाव भी हैं।
FREE GK EBook- Download Now.