National Cyber Security Exercise: देश में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए एनसीएक्स लॉन्च किया गया

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 20 Apr 2022 04:12 PM IST

Highlights

सरकार द्वारा शुरू की गई पहलें

1.साइबर सुरक्षित भारत’ पहल
2.साइबर स्वच्छता केंद्र
3.राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
4.भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)
5.नेशनल क्रिटिकल इन्फॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (NCIIPC)
6.सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000

Source: Safalta

National Cyber Security Exercise:देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकारी अधिकारियों और महत्वपूर्ण क्षेत्र के संगठनों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat) द्वारा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास (National Cyber Security Incident Response Exercise (NCX India)) का आयोजन किया जा रहा है।  राष्ट्रीय साइबर अभ्यास (NCX) इंडिया का आयोजन दस दिनों की के लिए यानी 18 से 29 अप्रैल 2022 तक एक हाइब्रिड अभ्यास के रूप में किया जाएगा। 
  April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 

इस लेख के मुख्य बिंदु

  • 18 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास को लॉन्च किया गया।
  • अजीत डोभाल ने बताया कि NCX India अभ्यास 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों को किस क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा


140 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण सत्रों और रणनीतिक अभ्यासों के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रतिभागियों को अलग अलग साइबर सुरक्षा क्षेत्रों जैसे मालवेयर इंफॉर्मेशन शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Malware Information Sharing Platform (MISP)), घुसपैठों का पता लगाने की तकनीक, डेटा फ्लो और नेटवर्क प्रोटोकॉल, पेनेट्रेशन टेस्टिंग और vulnerability management, डिजिटल फोरेंसिक आदि सभी क्षेत्रों में अधिकारियों प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह अभ्यास क्यों किया जा रहा है?

लद्दाख में पावर ग्रिड हैकिंग की हाल ही में हुए घटनाओं और विभिन्न मंत्रालयों के ट्विटर हैंडल हैक होने की वजह से यह अभ्यास की जा रही है। इसके अलावा, कुछ असफल प्रयासों की सूचना मिली जहां हैकर्स ने प्रेषण केंद्र नेटवर्क को हैक करने का प्रयास किया जो पावर ट्रांसमिशन और ग्रिड कंट्रोल के लिए रीयल-टाइम ऑपरेशन करने के लिए जिम्मेदार हैं। हाल ही में, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) का ट्विटर हैंडल संक्षिप्त रूप से हैक कर लिया गया था और जिसके बाद उसमें Elon Musk की एक तस्वीर अपलोड की गई थी।

सरकार द्वारा शुरू की गई पहलें


1.साइबर सुरक्षित भारत’ पहल
2.साइबर स्वच्छता केंद्र
3.राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
4.भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)
5.नेशनल क्रिटिकल इन्फॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (NCIIPC)
6.सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
FREE GK EBook- Download Now.