Operation NARCOS : ऑपरेशन नार्कोस क्या है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 06 Jul 2022 12:15 AM IST

Highlights

यह भारत में चलने वाला एक महीने तक चलने वाला अखिल भारतीय अभियान था। जिसे रेल के माध्यम से तस्करी होने वाले नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू किया गया था।

Source: Safalta

Operation NARCOS :रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने हाल ही में रुपये के नशीले प्रोडक्ट के प्रोडक्शन को बरामद किया है।  इस ऑपरेशन नार्कोस के अंतर्गत 7.40 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। आरपीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकॉट्रॉपिक प्रोडक्ट के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जून 2022 में ऑपरेशन नार्कोस लांच किया था।
यह भारत में चलने वाला एक महीने तक चलने वाला अखिल भारतीय अभियान था। जिसे रेल के माध्यम से तस्करी होने वाले नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू किया गया था। आरपीएफ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर देश भर में चलने वाले सभी ट्रेनों और चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अपनी जांच पड़ताल शुरू की। नारकोटिक ड्रग्स और साइकॉट्रॉपिक पदार्थ के बिजनेस में शामिल ड्रग पेडलर्स को पकड़ने के लिए अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी इस ऑपरेशन की प्रमुख साथी हैं।   अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine-  DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
  

 रेलवे सुरक्षा बल क्या है

 
रेलवे सुरक्षा बल भारत का एक सशस्त्र बल है यह रेल मंत्रालय के भारतीय रेल के अंतर्गत एक सुरक्षा बल है। इसका इतिहास है 1882 का है जब रेलवे कंपनियों ने रेलवे संपत्ति की रक्षा के लिए खुद के गार्ड अप्वॉइंट किए थे। इसे  1957 संसद  के माध्यम से एक वैधानिक बल घोषित किया गया था और 1985 में इसे भारत संघ का एक सशस्त्र बल घोषित किया गया था।
 

 आरपीएफ द्वारा की गई पहलों  के नाम

 
 हर समय आरपीएफ रेलवे में सुरक्षा पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए कई सारे पहल शुरू करते रहती है। समय के साथ साथ रेलवे में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ कई सारे पहल लागू कर चुकी है उनमें से कुछ इस प्रकार है। 


Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ


 

 ऑपरेशन एएएचटी

 
ऑपरेशन एएएचटी के अंतर्गत लंबी दूरी के सभी रूटों या ट्रेन में विशेष टीम तैनात किया गया है। जो कि पीड़ितों, महिलाओं और बच्चे बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए काम करती है।
 ऑपरेशन यात्री सुरक्षा
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत आरपीएफ यात्री अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए सभी राज्यों के पुलिस के साथ समर्थन करती है।
 

 मेरी सहेली पहल

 महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने मेरी सहेली पहल शुरू की थी। इसे 2020 में दक्षिण पूर्व रेलवे में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच किया गया था। जिसे बाद में सभी जोनों में बढ़ा दिया गया।
 

 ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते

 
इस पहल के तहत रेलवे स्टेशन पर छोड़े गए और अकेले पाए जाने वाले बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के अंतर्गत अब तक 1045 से ऊपर बच्चों को तस्करों से बचाया गया है।
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें