April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
केंद्रीय कपड़ा सचिव यू.पी सिंह ने क्या कहा है
इस योजना पर केंद्रीय कपड़ा सचिव यूपी सिंह ने बताया है कि, 'इस क्षेत्र में PLI योजना के तहत कुल 67 प्रस्ताव मिले थे।
केंद्र सरकार ने 10,683 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय की मंजूरी क्यों दी है
केंद्र सरकार ने देश की manufacturing capacity और निर्यात को बढ़ाने को लेकर पांच साल से अधिक समय में 10,683 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय की मंजूरी के साथ मानव निर्मित फाइबर (man-made fiber) कपड़े, MMF परिधान, TECHNOLOGY वस्त्र सहित कपड़ा क्षेत्र के लिए PLI योजना को अप्रूवल दी गई है।
इस योजना के तहत कितने रुपये के निवेश की जरूरत है
अधिकारी ने बताया है कि 67 एप्लीकेशन में से 15 1 राउंड के तहत और 52 2 राउंड के अंतर्गत मिले हैं।
1st राउंड में मिनिमम 300 करोड़ रुपये के इंनवेस्ट की जरूरत है और प्रोत्साहन के लिये 600 करोड़ रुपये के कारोबार की जरूरत हो सकती है।
वहीं इसके 2nd राउंड में मिनिमम निवेश 100 करोड़ रुपये और मिनिमम कारोबार 200 करोड़ रुपये का होना चाहिए।
जाने किन कंपनियों को इस योजना के तहत मंजूरी मिली है?
जिन कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उनमें अवगोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोवा ग्लास फाइबर लिमिटेड, एचपी कॉटन टेक्सटाइल मिल्स, किम्बर्ली क्लार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (योजना के तहत निवेश और उत्पादन के लिए एक नई कंपनी के गठन पर निर्भर), मदुरा इंडस्ट्रियल टेक्सटाइल्स, एमसीपीआई प्राइवेट लिमिटेड, प्रतिभा सिंटेक्स, शाही एक्सपोट्र्स और अरविंद लिमिटेड शामिल हैं।
FREE GK EBook- Download Now.